Move to Jagran APP

RDD Tripura Jobs 2019: ग्राम रोजगार सहायक के लिए हो रही है भर्ती, 1900 से ज्यादा पद खाली

RDD TripuraJobs 2019 कुल 1962 पदों के लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को त्रिपुरा के अलग-अलग जिलों में तैनाती दी जाएगी।

By Neel RajputEdited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 10:12 AM (IST)Updated: Tue, 03 Sep 2019 10:13 AM (IST)
RDD Tripura Jobs 2019: ग्राम रोजगार सहायक के लिए हो रही है भर्ती, 1900 से ज्यादा पद खाली

अगरतला, जेएनएन। RDD Tripura Jobs 2019: रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (Rural Development Department), भारत सरकार ने ग्राम रोजगार सहायक (GRS) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कुल 1962 पदों के लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को त्रिपुरा के अलग-अलग जिलों में तैनाती दी जाएगी। जिसमें उत्तरी त्रिपुरा (North Tripura), उनाकोटी (Unakoti), धलाई (Dhalai), खोवाई (Khowai), पश्चिमी त्रिपुरा (West Tripura), सिपाहीजाल (Sepahijala), गोमती (Gomati) और दक्षिणी त्रिपुरा (South Tripura) शामिल हैं।

loksabha election banner

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (RRD) ग्राम रोजगार सहायक के पदों पर 11 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग की तरफ से इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

आवेदन करने की प्रथम तिथि- 08 अगस्त, 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2019

OMR परीक्षा की तिथि- 29 सितंबर, 2019

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

उत्तरी त्रिपुरा- 219 पद

उनाकोटी- 152 पद

धलाई- 271 पद

खोवाई- 205 पद

वेस्ट त्रिपुरा- 227 पद

सिपाहीजाल- 263 पदो

गोमती- 316 पद

साउथ त्रिपुरा- 309 पद

कुल- 1962 पद

शैक्षणिक योगयता (Educational Qualification)-

दसवीं पास के साथ कंप्यूटर्स और एंड्रोयड फोन में काम करने का अनुभव होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर स्किल्स का होना आवश्यक है।

आयु सीमा (Age Limit)-

18 से 40 वर्ष के बीच

चयन प्रक्रिया (Selection Preocess)-

इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परिक्षा, कंप्यूटर स्किल्स और इंटरव्यू एंड पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 11 सितंबर तक का समय है।

आवेदन शुल्क (Application Fee)-

जनरल और ओबीसी- 200/- रुपए

SC/ST/PH- 150/- रुपए

यह भी पढ़ें- NHM महाराष्ट्र में हो रहे हैं इंटरव्यू, मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर होगी भर्ती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.