Move to Jagran APP

PM Young Authors Mentorship Scheme: प्रधानमंत्री ने युवा लेखकों के लिए शुरू की मेंटरशिप योजना, ऐसे कर सकते हैं प्रतियोगिता के लिए आवेदन

PM Young Authors Mentorship Scheme इस योजना की शुरुआत 29 मई 2021 को की गई है। योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता की अवधि 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई है। अखिल भारतीय प्रतियोगिता के जरिये कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 12:51 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 12:51 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 मई को शुरू की युवा लेखकों के लिए मेंटरशिप योजना

PM Young Authors Mentorship Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा लेखकों के लिए मेंटरशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों, उनसे जुड़ी घटनाओं और अपने क्षेत्र से स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी वीरता की गाथाओं के बारे में लिखें। यह योजना अज्ञात नायकों, अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय आंदोलन सहित संबंधित विषयों में उनकी भूमिका जैसे विषयों पर लेखकों की युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को एक नवाचारी और रचनात्मक रूप से सामने लाने के लिए इंडिया@75 परियोजना का हिस्सा है।

loksabha election banner

इस योजना की शुरुआत 29 मई, 2021 को की गई है। योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता की अवधि 1 जून से 31 जुलाई, 2021 तक निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत (NBT India) के माध्यम से आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के जरिये कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा। 30 वर्ष से कम उम्र के प्रतियोगियों को इस योजना के तहत एक उचित पुस्तक के रूप में विकसित करने के लिए उनकी उपयुक्तता का आकलन करने के लिए 5 हजार शब्दों में एक पांडुलिपि जमा करनी होगी।

चयनित लेखकों के नामों की घोषणा 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाएगी। मेंटरशिप के आधार पर चयनित लेखकों को नामांकित सलाहकारों/ मेंटर्स के मार्गदर्शन में अंतिम चयन के लिए पांडुलिपियां तैयार करनी होगी और विजेताओं की प्रविष्टियां 15 दिसंबर, 2021 तक प्रकाशन के लिए तैयार की जाएंगी। प्रशिक्षण और मेंटरशिप के अंत में प्रत्येक लेखक को 50 हजार रूपये प्रति माह की समेकित छात्रवृति छह महीने तक दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एनबीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे ले सकते हैं प्रतियोगिता में भाग

इस योजना के तहत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं को एनबीटी की ऑफिशियल वेबसाइट, nbtindia.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भर कर अपनी प्रविष्टि के साथ इसे nbtyoungwriters@gmail.com पर भेजना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.