Move to Jagran APP

Nursery Admission 2020: घर से स्कूल की दूरी को लेकर परेशान अभिभावक, स्कूलों ने तय किए पैमाने

Nursery Admission 2020 शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि उनकी एक टीम स्कूलों द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया की जांच कर रही है।

By Neel RajputEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 10:31 AM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 10:59 AM (IST)
Nursery Admission 2020: घर से स्कूल की दूरी को लेकर परेशान अभिभावक, स्कूलों ने तय किए पैमाने
Nursery Admission 2020: घर से स्कूल की दूरी को लेकर परेशान अभिभावक, स्कूलों ने तय किए पैमाने

नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]।  राजधानी में करीब 1750 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चूंकि ज्यादातर स्कूलों में दाखिले के लिए निर्धारित अंकों में सबसे ज्यादा अंक नेबरहुड को दी है। इसी बात को ध्यान में रखकर शनिवार को कई अभिभावक घर से स्कूल की दूरी नापते दिखे।

loksabha election banner

इसके लिए ज्यादातर लोग इंटरनेट पर मैप के जरिये घर से स्कूल की दूरी माप रहे थे, तो कुछ लोग वाहनों से स्कूल पहुंचकर दूरी नाप रहे थे ताकि घर के सबसे नजदीकी स्कूल में बच्चों का दाखिला कराया जा सके। करोलबाग में रहने वाले अजय ने बताया कि आज ऑफिस की छुट्टी थी इसलिए सुबह से अलग-अलग स्कूलों की घर से दूरी नाप रहे हैं। लेकिन ज्यादातर स्कूलों ने दूरी के पैमाने अलगअलग तय किए हैं, इसलिए दूरी के पैमाने पर स्कूल का चयन करने में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है।

ज्यादातर स्कूल दूरी, सिर्बंलग, एल्मनाई, गर्ल चाइल्ड के अलावा ट्रांसफर केस, बच्चे या पैरेंट्स की परफॉर्मेंस, पहली बार एडमिशन लेने वाले जैसे आधार पर अंकों का विभाजन किया है। हालांकि हाई कोर्ट के आदेश पर 50 ऐसे क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं जिनको आधार मानकर दाखिला नहीं हो सकता। लेकिन फिर भी बहुत से स्कूलों ने इस क्राइटेरिया को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया है।

शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि उनकी एक टीम स्कूलों द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया की जांच कर रही है। वहीं, स्कूल से घर की दूरी का गलत इस्तेमाल न हो इसलिए कुछ स्कूलों ने पता सत्यापित करने की बात भी लिखी है। हालांकि, कुछ स्कूलों ने अब तक क्राइटेरिया को निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। इस कारणवश भी ज्यादातर अभिभावक दूसरे दिन भी परेशान दिखे।

स्कूलों की अंक प्रणाली

1. बाल भारती स्कूल, सर गंगा राम अस्पताल मार्ग

सीटें-  368

घर से दूरी-,  50

सिर्बंलग- 20

एलुमनी- 10

फर्स्ट चाइल्ड- 20

2. ऐपीजे स्कूल, शेख सराई रोड, फेज-1, पंचशील पार्क

सीटे- 180

दिव्यांग छात्र- 10

सिर्बंलग- 20

एलुमनी- 15

बस सुविधा- 10

स्टाफ- 20

घर से दूरी- 05

गर्ल चाइल्ड/ पहला बच्चा-15

एलुमनी- 10

3. संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी घर से दूरी 30

सिर्बंलग- 25

एलुमनी- 25

4. ज्ञान भारती स्कूल, साकेत

सीटें- 200

घर से दूरी- 50

एलुमनी- 30

सिर्बंलग- 20

5. आइटीएल पब्लिक स्कूल, द्वारका

सेक्टर-9

सीटें -190

घर से दूरी- 65

सिर्बंलग- 15

स्टाफ- 10

6. संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी

घर से दूरी- 30

सिर्बंलग- 25

एलुमनी- 25

7. ज्ञान भारती स्कूल, साकेत

सीटें- 200

घर से दूरी- 50

एलुमनी- 30

सिर्बंलग- 20

8. शहीद राजपाल डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार

घर से दूरी- 50

सिर्बंलग- 30

एलुमनी- 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.