Move to Jagran APP

पुस्तकें जो करती हैं आकर्षित, सुकून व शांति का एहसास; तन्मयता से करें परीक्षा की तैयारी

पढ़ाई करते समय पाठकों का ध्यान न भटके उनका पूरा ध्यान किताबों पर ही केंद्रित हो इसके लिए यहां एक रीडिंग हॉल बनाया गया है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 11:51 AM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 11:51 AM (IST)
पुस्तकें जो करती हैं आकर्षित, सुकून व शांति का एहसास; तन्मयता से करें परीक्षा की तैयारी

नई दिल्ली, रितु राणा। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आठ से दस घंटे पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करना जरूरी है। तब कहीं जाकर बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन घर पर ऐसी तैयारी संभव नहीं। इसके लिए तो शांत वातावरण की जरूरत होती है ताकि आपका पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित हो सके। साथ ही कुछ ऐसी किताबें भी उपलब्ध हो जाए जिससे आप और अधिक जानकारी जुटा सकें तो इससे बेहतर और क्या होगा। आपकी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए तो तख्ती लाइब्रेरी है।

loksabha election banner

जनकपुरी ए-2 ब्लॉक स्थित इस पुस्तकालय में हर उम्र व हर वर्ग के पाठकों की रुचि व आवश्यकता के अनुसार पुस्तकें मिल जाएंगी। अधिक से अधिक पाठकों को पुस्तकों से जोड़ने के लिए पुस्तकालय संस्थापक आशीष शिकारा ने हाल ही में बुक माय लाइब्रेरी ऑनलाइन साइट की शुरुआत की है। तीन वर्ष पहले शुरू हुई इस लाइब्रेरी की उपयोगिता ही है कि आज इसके साथ 100 अन्य लाइब्रेरी भी चल रही हैं, जिसका पुस्तक प्रेमी लाभ उठा रहे हैं।

सुकून व शांति का एहसास: पढ़ाई करते समय पाठकों का ध्यान न भटके, उनका पूरा ध्यान किताबों पर ही केंद्रित हो इसके लिए यहां एक रीडिंग हॉल बनाया गया है। जहां बैठ पाठक न केवल परीक्षा की तैयारी करते हैं, बल्कि सुकून और शांति के लिए भी वे यहां आते हैं। एकांत में कुछ अच्छी और र्चुंनदा किताबों का साथ मिल जाए तो पुस्तक प्रेमियों को और क्या चाहिए। तभी तो पुस्तकालय में रोजाना 100-200 पाठक आते हैं। यहां पुरानी से लेकर नई किताबों के कई विकल्प छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। शोधकर्ताओं के लिए भी यह पुस्तकालय बेहद उपयोगी है। दरअसल तख्ती लाइब्रेरी एक मिशन के साथ शुरू हुई थी। जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों तक ज्ञान का प्रकाश फैलाना था। दिल्ली के कई अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी शाखा है। आप वहां जाकर भी पुस्तकालय की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

1200 बच्चे आते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने: आशीष शिकारा कहते हैं कि पुस्तकालय में ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं। छात्रों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की पुस्तकें यहां उपलब्ध कराई गई हैं। अगर छात्रों को किसी खास पुस्तक की जरूरत होती है तो उसे खास तौर पर मंगवाई भी जाती है।

पुस्तकें जो करती हैं आकर्षित : वैसे तो पुस्तकालय में किताबों का भंडार है। लेकिन कुछ किताबें ऐसी भी हैं, जो पाठकों को खासा आकर्षित करती हैं। जिन्हें पढ़ने को पाठक उत्सुक रहते हैं। इनमें द व्हाइट टाइगर, मैन अगेंस्ट मिथ, व्हाट इज स्प्रिचुएलिटी, हक हलाल की कमाई, बीर्कंमग मिशेल ओबामा, फाइव प्वाइंट समवन चेतन भगत, द जाकिर, द अलकेमिस्ट, हांटेड मैन एंड द घोस्ट्स बरगेन, आइ एम मलाला, ब्रिटेनिका लर्निंग लाइब्रेरी, स्प्रिचुअल मर्दंरग सुसान हंट, द पॉयनियर्स ऑफ साइंटिफिक स्क्रिटुएलिटी आदि पुस्तकें यहां आने वाले पाठकों को खासा लुभाती हैं। केवल ये किताबें ही नहीं और भी कई दुर्लभ किताबें भी यहां मौजूद है, जिन्हें पढ़ने दूर-दराज से लोग यहां आते हैं।

ऐसे लें सदस्यता: यहां पढ़ाई करने वाले पाठकों को मासिक सदस्यता दी जाती है। उसके लिए पहचान पत्र जमा कराना होता है। अगर आप रोजाना छह घंटे पढ़ना चाहते हैं तो 800 रुपये देने होंगे। वहीं आठ घंटे के लिए 1000 रुपये व 12 घंटे पढ़ाई करने के लिए 1400 रुपये मालिक शुल्क देने होंगे।

ऐसे पहुंचे: जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से महज 10 मिनट की दूरी पर पुस्तकालय है।

खुलने का समय: सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक यहां अध्ययन कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.