Move to Jagran APP

Mumbai Metro Recruitment 2019: 1053 पदों पर आवेदन का आखिरी दिन आज, जल्द करें अप्लाई

Mumbai Metro Recruitment 2019 इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास 07 अक्टूबर 2019 यानी अब सिर्फ आज का ही दिन बचा है।

By Neel RajputEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 08:40 AM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 10:53 AM (IST)
Mumbai Metro Recruitment 2019: 1053 पदों पर आवेदन का आखिरी दिन आज, जल्द करें अप्लाई

मुंबई, जेएनएन। Mumbai Metro Recruitment 2019: मुंबई मेट्रो में एक हजार पदों पर हो रही बंपर भर्ती पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास 07 अक्टूबर, 2019 यानी अब सिर्फ आज का ही दिन बचा है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट (Mumbai Metropolitan Region Development Authority) ने कुल 1053 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसमें विभिन्न पद शामिल हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

loksabha election banner

ये तारीखें रखें याद (Important Dates)-

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 07 अक्टूबर, 2019

पदों की जानकारी (Vacancy Details)-

नॉन एग्जूक्यूटिव (Non Executive)- 1053 पद

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer S&T)- 04 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer)- 30 पद

टेक्नीशियन (Technician)-I- 75 पद

टेक्नीशियन (Technician)II- 278 पद

टेक्नीशियन (Technician S & T) I- 42 पद

टेक्नीशियन (Technician S & T) II- 97 पद

ट्रैफिक कंट्रोलर (Traffic Controller)- 08 पद

स्टेशन मास्टर (Station Master)- 18 पद

स्टेशन कंट्रोलर (station Controller)- 120 पद

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)- 30 पद

स्टेशन इंजीनियर (Station Engineer)- 136 पद

ट्रेन ऑपरेटर (Train Operator)- 12 पद

चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर (Chief Traffic Controller)- 06 पद

सेफ्टी सुपरवाइजर (Safety Supervisor)-I- 01 पद

सेफ्टी सुपरवाइजर (Safety Supervisor) II- 04 पद

एचआर असिस्टेंट (HR Assistant) I- 01 पद

एचआर असिस्टेंट (HR Assistant) II- 04 पद

सिक्योरिटी सुपरवाइजर (Security Supervisor)- 04 पद

फाइनेंस असिस्टेंट (Finance Assistant)- 02 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर ( Senior Section Engineer S & T)- 18 पद

सेक्शन इंजीनियर (Section Engineer S & T)- 36 पद

सुपरवाइजर (Supervisor Customer Relation)- 08 पद

कमर्शियल असिस्टेंट (Commercial Assistant)- 04 पद

स्टोर सुपरवाइजर (store Supervisor)- 02 पद

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer- Stores)- 08 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer- Civil)- 07 पद

सेक्शन इंजीनियर (Section Engineer- Civil)- 16 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer E & M)- 03 पद

सेक्शन इंजीनियर (Section Engineer E & M)- 06 पद

टेक्नीशियन (Technician- Civil)-I- 09 पद

टेक्नीशियन (Technician- Civil)-II- 26 पद

टेक्नीशियन (Technician- E & M)I- 05 पद

टेक्नीशियन (Technician- E & M)II- 11 पद

हेल्पर (helper)- 13 पद

होनी चाहिए ये शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

स्टेशन मास्टर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

स्टेशन कंट्रोलर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

स्टेशन इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

आयु सीमा (Age Limit)-

इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 25 साल है और अधिकतम आयु 34 साल होनी चाहिए। (उम्मीदवार की जन्म 01 अक्तूबर 1986 और 30 सितंबर 1995 के बीच होना चाहिए।)

यह भी पढ़ें- UPSRTC Recruitment 2019:12वीं पास के लिए यहां है मौका, आवेदन में बचे हैं बस कुछ घंटे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.