एजुकेशन डेस्क। MPPEB HSTET 2023: मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। मध्य प्रदेश राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचएसटीईटी) 2023 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। इस परीक्षा का आयोजन कर रहे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (एमपीपीईबी), भोपाल ने एमपी एचएसटीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 से 27 जनवरी तक संचालित किए जाने की घोषणा जारी परीक्षा अधिसूचना में की थी।

MPPEB HSTET 2023: एमपी हाई स्कूल टीईटी अप्लीकेशन करेक्शन 1 फरवरी से

ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश हाई स्कूल टीईटी 2023 के लिए आवेदन एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके शुल्क भुगतान व अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। परीक्षा शुल्क 600 रुपये है, जो कि मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग) के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये ही है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि उनके आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है या कोई आवश्यक संशोधन करना होगा तो वे एमपीपीईबी द्वारा ओपेन की जाने वाली MPPEB HSTET 2023 अप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से कर सकेंगे। बोर्ड ने इस विंडो को 1 फरवरी से ओपेन किए जाने की घोषणा की है।

MPPEB HSTET 2023 परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 से किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा 2.30-2.30 घंटे की दो-दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा के लिए सिलेबस एवं एग्जाम स्कीम अधिसूचना में उम्मीदवार दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें - MPPEB MSTET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन 30 जनवरी से

Edited By: Rishi Sonwal