Move to Jagran APP

MHT CET Vocational Result 2020: आज जारी हो सकते हैं वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए सीईटी रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

MHT CET Vocational Result 2020 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों लिए एमएचटी सीईटी 2020 के नतीजे 5 दिसंबर तक जारी किए जाने की सूचना महाराष्ट्र उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा हाल ही में दी गई थी। महाराष्ट्र हायर एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने ट्वीट कर जानकारी साझा की थी।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 06:55 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 08:35 AM (IST)
MHT CET Vocational Result 2020: आज जारी हो सकते हैं वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए सीईटी रिजल्ट, पढ़ें डिटेल
रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

MHT CET Vocational Result 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा MHT CET 2020 के वोकेशनल पाठ्यक्रमों के परिणाम आज घोषित किए जाने की संभावना है। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट वोकेशनल कोर्स के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे cetcell.mahacet.org या mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

loksabha election banner

इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी हो जाने के बाद, इसे चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध एमएचटी सीईटी वोकेशनल रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।   

बता दें कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों लिए, एमएचटी सीईटी 2020 के नतीजे 5 दिसंबर तक जारी किए जाने की सूचना महाराष्ट्र उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा हाल ही में दी गई थी। महाराष्ट्र हायर एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने ट्वीट कर जानकारी साझा की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एमएचटी सीईटी 2020 का परिणाम 5 दिसंबर तक घोषित किया जाएगा। केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रारंभ होगी।

एमएचटी सीईटी 2020 वोकेशनल परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के कारण MHT CET 2020 के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग में तीन राउंड और एक स्पॉट राउंड होंगे। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन सहित आदि प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग का डिटेल शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.