Highlights JEE Main Result 2025: NTA आज जारी कर सकता है जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट, स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in पर कर सकेंगे डाउनलोड
जेईई मेन सेशन-2 एग्जाम का आयोजन 2 से 9 अप्रैल तक करवाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे चरण की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे। अब इन सभी परीक्षार्थियों को नतीजे (JEE Mains Result 2025 Updates) जारी होने का इंतजार है जो आज खत्म हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड के लिए जारी कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन-2 रिजल्ट आज कभी भी जारी किया जा सकता है। एनटीए द्वारा जारी ब्रोशर के मुताबिक सेशन 2 एग्जाम का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जाना है। JEE Main Session 2 Result ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर नतीजों की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (AIR) भी जारी की जाएगी।
JEE Main Result 2025 Session 2: क्या आज जारी होगा रिजल्ट?
एनटीए ब्रोशर में दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट 17 अप्रैल तक जारी किया जाना है। ऐसे में अनुमान है की आज रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आज नतीजे न जारी होने की स्थिति में आने वाले दिनों में नतीजे कभी भी जारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें - JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस सेशन-2 रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की आज हो सकती है जारी, नतीजों के साथ AIR भी होगी जारी
JEE Main 2025 Result: सेशन 2 रिजल्ट आज होना है जारी
एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज यानी 17 अप्रैल तक जारी किया जाना है। हालांकि अभी तक एनटीए की ओर से नतीजे जारी नहीं किये गए हैं।
JEE Main Result 2025 Live: सेशन में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल किया था हासिल
जेईई मेन सेशन 1 में 14 स्टूडेंट्स- आयुष सिंघल (राजस्थान), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), दक्ष (दिल्ली एनसीटी), हर्ष झा (दिल्ली एनसीटी), रित गुप्ता (राजस्थान), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश), विशाद जैन (महाराष्ट्र), अर्णव सिंह (राजस्थान), शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात), साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश), एस एम प्रकाश बेहरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था।
JEE Main Result 2025: केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
- स्टेप 1: जेईई मेन रिजल्ट 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- स्टेप्स 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में JEE Main 2025 Session-2 Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर पाएंगे।
jeemain.nta.nic.in Result: रिजल्ट चेक करने के इन डिटेल्स को करना होगा दर्ज
जेईई मेन रिजल्ट जारी होते ही छात्रों को इसे चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
JEE Main Result 2025 Live Updates: क्या आज आएगा जेईई मेन रिजल्ट?
एनटीए ब्रोशर एवं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रिजल्ट की घोषणा आज कर सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है।
JEE Main Result 2025 Live: आज किसी भी समय नतीजे आने की उम्मीद
एनटीए की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक आज तक रिजल्ट जारी किया जाना है। ऐसे में आज किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
NTA JEE Main Result 2025: NTA ब्रोशर में 17 अप्रैल तक रिजल्ट जारी करने की दी गई थी जानकारी
सभी छात्रों को बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 17 अप्रैल तक जारी होने की जानकारी दी गई थी।
JEE Main Result 2025 Live Update: रिजल्ट का इंतजार कभी भी हो सकता है खत्म
जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। हालांकि, एनटीए की ओर से अभी तक रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इसलिए छात्रों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
JEE Main Result 2025: रिजल्ट का लिंक कहां होगा एक्टिव
जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया जायेगा।
JEE Main Result 2025 Session 2: इन डेट्स में हुई थी परीक्षा
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2 3 4 7 8 और 9 अप्रैल को करवाया गया था। परीक्षा के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
JEE Mains Result 2025: टॉप 2.5 लाख रैंक पाने वाले जेईई एडवांस के लिए होंगे क्वालीफाई
जेईई मेन एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र देशभर में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2.5 लाख प्राप्त करेंगे वे जेईई एडवांस एग्जाम में भाग ले सकेंगे।
JEE Mains Result 2025: नतीजों के साथ AIR रैंक भी होगी जारी
एनटीए की ओर से जेईई मेन रिजल्ट जारी होने के साथ ही ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें - JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस सेशन-2 रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की आज हो सकती है जारी, नतीजों के साथ AIR भी होगी जारी
JEE Mains Result 2025: रिजल्ट से पहले आंसर की हो सकती है जारी
एनटीए की ओर से जेईई मेन रिजल्ट जारी होने से पहले फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। जिन छात्रों ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करवाई थी वे इससे अपनी स्थिति चेक कर पाएंगे। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा।
JEE Main Result 2025 Live: आज जारी हो सकता है जेईई मेन रिजल्ट
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज यानी 17 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। ब्रोशर में भी नतीजे 17 अप्रैल तक जारी होने की जानकारी दी गई थी।
LIVE JEE Main Result 2025: कल आ सकता है रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अभी तक जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ब्रोशर के मुताबिक कल तक नतीजे जारी कर दिए जायेंगे। ऐसे में अनुमान है कि एनटीए 17 अप्रैल को रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।
JEE Main Result 2025: ब्रोशर के मुताबिक 17 अप्रैल तक जारी होना है रिजल्ट
एनटीए की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 17 अप्रैल तक जारी कर दिया जायेगा।
JEE Mains 2025 Result: सेशन 1 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट
- आयुष सिंघल (राजस्थान)
- कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
- दक्ष (दिल्ली एनसीटी)
- हर्ष झा (दिल्ली एनसीटी)
- रित गुप्ता (राजस्थान)
- श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)
- सक्षम जिंदल (राजस्थान)
- सौरव (उत्तर प्रदेश)
- विशाद जैन (महाराष्ट्र)
- अर्णव सिंह (राजस्थान)
- शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
- एस एम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
- बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)
JEE Main Result 2025 Live Updates: सेशन 1 में 14 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम में कुल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। नतीजे 11 फरवरी को जारी किये गए थे।
JEE Mains Result Date 2025: 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced में ले सकेंगे भाग
जेईई मेन रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र देश भर में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करेंगे केवल JEE Advanced के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
JEE Main Result 2025 Live: रिजल्ट के साथ रैंक (AIR) लिस्ट भी होगी जारी
जेईई मेन रिजल्ट जारी होने के साथ ही ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी जारी की जाएगी।
JEE Main 2025 Result Live Updates: फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर जारी होगा रिजल्ट
छात्रों को बता दें जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी को ध्यान में रखकर परिणाम तैयार किया जायेगा।
JEE Main 2025 Result Live Updates: फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर जारी होगा रिजल्ट
छात्रों को बता दें जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी को ध्यान में रखकर परिणाम तैयार किया जायेगा।
JEE Main Result 2025: इन डेट्स में हुई थी परीक्षा
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2 3 4 7 8 और 9 अप्रैल को करवाया गया था। इसके बाद एनटीए की ओर से 11 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की जारी कर 13 अप्रैल तक उस पर आपत्तियां मांगी गई थीं।
JEE Main Result 2025 Session 2: करीब 9 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 के लिए 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 95 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
JEE Main Result 2025 Live Updates: इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- जेईई मेन रिजल्ट 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में JEE Main 2025 Session-2 Result लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर पाएंगे।
JEE Main Result 2025 Live: रिजल्ट लिंक कहां होगा एक्टिव
जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 का डायरेक्ट लिंक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा।
JEE Main Result 2025: आंसर की आज हो सकती है जारी
सेशन 1 रिजल्ट से 1 दिन पहले फाइनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। ऐसे में अनुमान है कि NTA आज जेईई मेन सेशन 2 फाइनल उत्तर कुंजी जारी सकता है।
जेईई मेन रिजल्ट कल तक हो सकता है घोषित
एनटीए की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक जेईई मेन रिजल्ट कल यानी 17 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 17 अप्रैल को होगा घोषित, नतीजों के साथ आएगी टॉपर्स लिस्ट