Move to Jagran APP

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, यहां देखें लिस्ट

JEE Advanced 2022 जेईई एडवांस परीक्षा फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे 11 अगस्त 2022 है। इसके बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2022 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 03:33 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 03:33 PM (IST)
जेईई एडवांस परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ( Indian Institute of Technology Bombay, IIT Bombay) ने बीते दिन यानी कि 08 अगस्त, 2022 ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। अब ऐसे में, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि, इस पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

loksabha election banner

JEE Advanced 2022:इन तिथियों का रखें ध्यान

जेईई एडवांस ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत-8 अगस्त 2022

जेईई एडवांस आवेदन फॉर्म 2022 जमा करने की अंतिम तिथि- 11 अगस्त 2022

आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि-12 अगस्त 2022

जेईई एडवांस 2022 एडमिट कार्ड-23 अगस्त 2022

जेईई एडवांस 2022 परीक्षा तिथि- 28 अगस्त 2022

जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट डेट- 11 सितंबर, 2022

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र

कक्षा 12वीं की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)

स्क्राइब अनुरोध पत्र (यदि आवश्यक हो)

पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र

जिन छात्रों के नाम उनके कक्षा 10 या जन्म प्रमाण पत्र के समान नहीं हैं, उनके लिए नाम परिवर्तन दिखाने वाली राजपत्र अधिसूचना।

Compensatory Time Request लेटर

डीएस प्रमाणपत्र (डीएस का चयन करने वाले उम्मीदवारों के लिए)

How To Fill JEE Advanced Form 2022: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटjeeadv.ac.in पर जाना होगा।इसके बाद, लेटेस्ट पंजीकरण पर क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा। इसके बाद, जेईई एडवांस 2022 एप्लीकेशन फॉर्म निर्देशानुसार जेईई एडवांस आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और एक बार क्रॉस-चेक करें। अब दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद, पात्रता मानदंड के सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को अनुरोधित दस्तावेजों की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करना आवश्यक है। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद,

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 2800 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1,400 रुपये है। कंर्फमेशन पेज को डाउनलोड करें। इसके बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन के पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.