Move to Jagran APP

Jagran Josh Education Summit & Awards 2023 - सीजन-3 जल्द ही वापस आ रहा है, जुड़े रहें हमारे साथ

Jagran Josh Education Summit Awards 2023 समारोह में कई कैटेगरी में एजुकेशन लीडर्स टीचर्स और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें से कुछ कैटेगरी हैं मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथेड मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजीमोस्ट प्रोमिंस टैलेंट मोस्ट क्रिएटिव यूज ऑफ सोशल मीडिया और आउट स्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyPublished: Fri, 17 Mar 2023 02:03 PM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2023 04:27 PM (IST)
Jagran Josh Education Summit & Awards 2023 - सीजन-3 जल्द ही वापस आ रहा है, जुड़े रहें हमारे साथ
Jagran Josh Education Summit & Awards 2023 सीजन-3 का आयोजन 29 मार्च को होोगा।

महान नेता और सामाजिक सुधारक Nelson Mandela का कहना है कि “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसकी बदौलत विश्व को बदला जा सकता है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही आसान हो चुका है। अब दूर स्थान पर बैठे लोग भी इंटरनेट के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, नया कौशल सीख सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि समाज में जितने ज्यादा लोग शिक्षित होंगे, विचारशील लोगों की संख्या भी उतनी ही बढ़ेगी। समाज में शिक्षा के महत्व को समझते हुए Jagran New Media पीछले दो सीजन से Jagran Josh Education Awards का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है। यह अवार्ड शो उन एजुकेशन लीडर्स, टीचर्स और विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करके एक नई दिशा दी है।

loksabha election banner

JagranJosh Education Awards एक बार फिर वापिस आ रहा है एक नए थीम

JagranJosh Education Summit & Awards 2023 के साथ। यह अवार्ड 29 मार्च 2023 को दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित किया जाएगा, जहां शिक्षा के क्षेत्र से कई शख्सियतें जुड़ेंगी। समारोह में कई कैटेगरी में एजुकेशन लीडर्स, टीचर्स और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें से कुछ कैटेगरी हैं मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथेड, मोस्ट इनोवेटिव यूज

ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोस्ट प्रोमिंस टैलेंट, मोस्ट क्रिएटिव यूज ऑफ सोशल मीडिया और आउट स्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर। समारोह Hikeedu द्वारा संचालित है। विजेताओं का चुनाव करने के लिए जुरी का पैनल बनाया गया है, जिसमें डॉ. राज नेहरू (वाइस चांसलर, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, भारत सरकार), डॉ. अशोक पांडे (शिक्षाविद् और पूर्व निदेशक, एल्कॉन ग्रुप ऑफ स्कूल्स), श्री हिम्मत एस ढिल्लो (हेडमास्टर,

लॉरेंस स्कूल, सनावर), प्रोफेसर शलभ (डीन - एकेडमिक्स, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर), प्रोफेसर अर्चना शुक्ला (डायरेक्टर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,लखनऊ), प्रोफेसर ज्योत्सना भटनागर (डीन - रिसर्च, मेंबर-बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, MDI गुड़गांव),श्री मार्को टेक्सेरा (सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर, संयुक्त राष्ट्र संगठन) और परीक्षित भारद्वाज (जीएम एंड हेड, कॉन्टेंट एंड स्ट्रैटिजी, जागरण न्यू मीडिया) शामिल हैं। बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है और देश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लीडर्स और एजुकेटर्स को सम्मानित भी किया जाना चाहिए। JagranJosh Education Summit & Awards 2023 में ऐसी ही शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इसलिए आप भी जुड़िए। ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को डेलिगेट्स के रूप में रजिस्टर करने के लिए https://education-awards.jagranjosh.com/ पर क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.