Move to Jagran APP

JAC 10th 12th Result 2021: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं स्पेशल परीक्षा परिणाम घोषित, मैट्रिक में 62.47 परीक्षार्थी सफल

इंटर साइंस की परीक्षा में करीब 48 फीसदी छात्र फेल हुए हैं जबकि 62.10 % ने परीक्षा पास की है। वहीं इंटर कॉमर्स में 53.42% छात्र-छात्र उम्मीदवारों में से लगभग 12 प्रतिशत उम्मीदवारों ने इंटर कॉमर्स परीक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल की है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 09 Oct 2021 10:38 AM (IST)Updated: Sat, 09 Oct 2021 10:57 AM (IST)
JAC 10th 12th Result 2021: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं स्पेशल परीक्षा परिणाम घोषित, मैट्रिक में 62.47 परीक्षार्थी सफल
JAC 10th 12th Result 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council, JAC)

JAC 10th 12th Result 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council, JAC) ने 10वीं और 12वीं की स्पेशल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। काउंसिल ने आधिकारिक वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in ने जेएसी मैट्रिक, इंटर मैट्रिक, मध्यमा, फुकनिया, मौलवी और वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 

loksabha election banner

नतीजों की घोषणा के अनुसार, लगभग 62.47% छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 37% से अधिक स्टूडेंट्स को परीक्षा में असफल घोषित किया गया है। इंटर साइंस की परीक्षा में करीब 48 फीसदी छात्र फेल हुए हैं, जबकि 62.10 % ने परीक्षा पास की है। वहीं 12वीं कॉमर्स में 53.42% छात्र-छात्र सफल हुए हैं।  लगभग 12 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल की है। इसके अलावा, लगभग 36 प्रतिशत उम्मीदवारों ने द्वितीय श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही इंटर वोकेशनल में 99.64 प्रतिशत, मध्यमा में 99.82 प्रतिशत, फोकानिया में 99.88 प्रतिशत और मौलवी में सौ प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं । 

10वीं में 19033, 12वीं में 36,879 परीक्षार्थी हुए थे शामिल 

10वीं की विशेष परीक्षा में 19033 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 11890 पास हुए थे, जिसमें 4217 फर्स्ट डिवीजन, 6660 सेकंड डिवीजन और 1013 थर्ड डिवीजन से पास किए थे। मैट्रिक में सेकेंड डिवीजन से पास आउट होने वाले बच्चों की संख्या करीब 35 फीसदी है, जो कुल पास आउट बच्चों के 50 फीसदी से भी ज्यादा है। वहीं, 35% बच्चों ने आर्ट्स में द्वितीय श्रेणी, विज्ञान में 33.5% और वाणिज्य में 36% अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा इंटर परीक्षा के लिए, तीनों स्ट्रीमों को मिलाकर, 36,879 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

मौलवी में कुल 1093 स्टूडेंट्स शामिल 

JAC ने मौलवी परिणाम 2021 भी जारी किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मौलवी परीक्षा में कुल 1713 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं एग्जाम में सभी को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इनमें से 1093 उम्मीदवारों ने मौलवी परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है, जबकि थर्ड डिवीजन से सिर्फ 1 उम्मीदवार ने परीक्षा पास की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.