Move to Jagran APP

ICAR AIEEA UG 2022 answer key एनटीए ने की रिलीज, icar.nta.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड

ICAR AIEEA UG 2022 answer key एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर को किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में कराई गई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 10:01 AM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:01 AM (IST)
ICAR AIEEA UG 2022 answer key एनटीए ने की रिलीज, icar.nta.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड
आईसीएआर AIEEA यूजी 2022 आंसर-की रिलीज हो गई है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICAR AIEEA UG 2022 answer key: आईसीएआर AIEEA यूजी 2022 आंसर-की रिलीज हो गई है। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (Indian Council of Agricultural Research All India Entrance Examination For Admission, ICAR AIEEA UG 2022 answer key 2022) की आंसर-की के साथ-साथ रिस्पॉस शीट और क्वैश्चन पेपर रिलीज कर दिए हैं। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही क्वैश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं।

loksabha election banner

ICAR AIEEA UG 2022 Answer Key: How to raise objections: आईसीएआर AIEEA यूजी आंसर-की डाउनलोड करने और आपत्ति उठाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

आईसीएआर AIEEA यूजी आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट--icar.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद,दिखाई देने वाले होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, AIEEA यूजी 2022 की उत्तर कुंजी का प्रदर्शन'। एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपके आवेदन संख्या और जन्म तिथि की कुंजी होगी। अब, उत्तर कुंजी तक पहुंचें और सही विकल्पों की जांच करें। इसके बाद, प्रोविजनल आंसर-की के लिए आपत्तियों के मामले में, दिए गए विकल्पों का चयन करें और आपत्ति उठाएं। अब प्रति आपत्ति निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और अपना अनुरोध सबमिट करें। इसके बाद,

भविष्य के संदर्भों के लिए पेज को सेव करें। 

आपत्ति उठाने के लिए देना होगा इतना शुल्क 

आईसीएआर AIEEA यूजी 2022 उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के बाद अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि, उसके आसंर की जांच ठीक नहीं हुई है तो आपत्तियां उठा सकते हैं। इसके लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल तक पहुंचने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की कुंजी की आवश्यकता होगी। आपत्ति उठाते समय उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क नॉन-रिफंडबल होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.