Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET 2021 Answer Key: कल तक कराएं राजस्थान रीट परीक्षा के ‘आंसर की’ के लिए आपत्ति दर्ज, इन लिंक से करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 09:59 AM (IST)

    REET 2021 Official Answer Key जो उम्मीदवार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे वे परीक्षा पोर्टल पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से रीट 2021 लेवल 1 ‘आंसर की’ और रीट 2021 लेवल 2 ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा का आयोजन रविवार, 26 सितंबर 2021 को किया गया था।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। REET 2021 Official Answer Key: राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा के आधिकारिक ‘आंसर की’ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा जारी कर दिये गये हैं। राजस्थान बोर्ड ने दोनो ही स्तरों – लेवल 1 और लेवल 2 के लिए रीट 2021 ‘आंसर की’ शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 को परीक्षा पोर्टल, reetbser21.com पर जारी किये। जो उम्मीदवार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से रीट 2021 लेवल 1 ‘आंसर की’ और रीट 2021 लेवल 2 ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा का आयोजन रविवार, 26 सितंबर 2021 को किया गया था। बोर्ड द्वारा साझा किये गये आकड़ों के अनुसार रीट 2021 के लेवल 1 परीक्षा के लिए 16,51,812 उम्मीदवारों ने और लेवल 2 परीक्षा के लिए 12,67,983 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीट 2021 लेवल 1 ‘आंसर की’ डाउनलोड लिंक

    रीट 2021 लेवल 2 ‘आंसर की’ डाउनलोड लिंक

    26 अक्टूबर तक कराएं आपत्ति दर्ज

    राजस्थान बोर्ड ने रीट 2021 ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही साथ इन उत्तर तालिकाओं के लिए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों के भी आमंत्रित किया है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को रीट 2021 लेवल 1 ‘आंसर की’ या रीट 2021 लेवल 2 ‘आंसर की’ के लिए आपत्ति हो तो वे इस परीक्षा पोर्टल, reetbser21.com पर आज, 24 अक्टूबर 2021 की शाम 6 बजे से एक्टिव किये जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2021 (रात 12 बजे तक) निर्धारित की है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रति प्रश्न 300 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। साथ ही, उम्मीदवारों को आपत्तियों के साथ सम्बन्धित प्रमाण भी अपलोड करने होगा, जिसके बिना आपत्ति पर बोर्ड द्वारा विचार न किये जाने की घोषणा की गयी है।

    यहां मिलेगा आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक