Move to Jagran APP

CUET UG 2024 आंसर-की के कई उत्तर गलत होने की छात्र कर रहे शिकायत, क्या NTA 15 जुलाई से फिर आयोजित करेगा परीक्षा?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के उत्तर-कुंजियों (Answer Keys) पर आज यानी मंगलवार 9 जुलाई तक स्वीकार की जानी है। इसके विपरीत कई छात्र-छात्राएं अब CUET UG 2024 के कई उत्तरों के गलत होने की शिकायत कर रहे हैं। इसके चलते इन पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क की राशि काफी अधिक है जिसका भुगतान करने में वे असमर्थ हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Tue, 09 Jul 2024 10:27 AM (IST)
Hero Image
CUET UG 2024: आपत्ति दर्ज कराने के शुल्क 5600 रुपये (यानी 28 उत्तर गलत) तक होने की शिकायत।