Move to Jagran APP

CSIR NET ADMIT CARD 2019: सीएसआईआर नेट कल जारी करेगा एडमिट कार्ड, CSIRHRDG.RES.IN पर करें चेक

CSIR NET ADMIT CARD 2019 जल्द ही 16 जून 2019 को होने वाली ज्‍वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 (CSIR UGC NET 2019) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 12:03 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 12:03 PM (IST)
CSIR NET ADMIT CARD 2019: सीएसआईआर नेट कल जारी करेगा एडमिट कार्ड, CSIRHRDG.RES.IN पर करें चेक
CSIR NET ADMIT CARD 2019: सीएसआईआर नेट कल जारी करेगा एडमिट कार्ड, CSIRHRDG.RES.IN पर करें चेक

नई दिल्‍ली, जेएनएन। CSIR NET ADMIT CARD 2019 काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) और ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ग्रुप (HRDG) जल्द ही 16 जून, 2019 को होने वाली ज्‍वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 (JOINT CSIR UGC NET 2019) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्‍मीदवारों ने ऑनलाइन मोड में 22 मार्च, 2019 तक आवेदन फार्म भरा था, वे वेबसाइट csirhrdg.res.in पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

loksabha election banner

ज्‍वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET 2019) साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करता है। 2018 में हुई पिछली परीक्षा 16 दिसंबर को हुई थी। इस परीक्षा के लिए 12 दिन पहले 4 दिसंबर को एडमिट कार्उ जारी किया था। उस गणना के अनुसार यदि सीएसआईआर इस बार भी परीक्षा से पहले इस दिन एडमिट कार्ड जारी करता है तो उसे जारी कर देना चाहिए था। इस कारण से उम्मीदवार हाल में जून में होने वाली परीक्षा के लिए CSIR UGC NET का एडमिट कार्ड की अधिक उत्सुकता से तलाश कर रहे हैं।

जून परीक्षा के लिए CSIR NET का एडमिट कार्ड कब जारी होगा, इस पर भ्रम को दूर करने के लिए हमने अधिकारियों से संपर्क किया। आधिकारियों के अनुसार, CSIR NET का एडमिट कार्ड इस बार 10 दिन पहले जारी कर देना चाहिए। ऐसे में यह निश्चित रूप से 6 जून, 2019 को मिलना चाहिए। इसके अलावा, परीक्षा को आयोजित करने वाली समिति इसे जल्द जारी करने की कोशिश कर रही है जो आज या कल जारी कर सकती है लेकिन आज ईद होने के कारण ऑफिस बंद हैं। ऐसे में एडमिट कार्ड कल जारी होंगे।

जैसे ही सभी एडमिट कार्ड अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होगी, जून में होने वाली परीक्षा के लिए सीएसआईआर नेट के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए एक अलग लिंक या लिंक उपलब्ध होगा। CSIR UGC NET की जून में होने वाली परीक्षा लॉगिन लिंक csirhrdg.res.in पर सक्रिय होगा। उम्‍मीदवार ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं। जो लोग पासवर्ड भूल गए हैं, उनके लिए लॉगिन पर इसे पुनः प्राप्त करने का विकल्प भी मौजूद है। उम्मीदवारों को forgotten passwords लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता है, फिर पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ईमेल का एड्रेस दर्ज करें।

संयुक्‍त सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 16 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट 9 एएम से 12 बजे दोपहर तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर दो पीएम से 5 पीएम तक होगी। लाइफ साइंसेज (जीवन विज्ञान) और फि‍जिकल साइंसेज (भौतिक विज्ञान) के लिए पेपर सुबह की शिफ्ट में आयोजित होंगे। दोपहर की शिफ्ट में रासायनिक विज्ञान (केमिकल साइंसेज), गणितीय विज्ञान (मैथेमेटिकल साइंसेज), पृथ्वी (अर्थ), वायुमंडलीय (एटमासफेरिक), महासागर (ओसेन) और ग्रह विज्ञान (प्‍लेनेटरी सांइसेज) के लिए प्रश्‍नपत्र आयोजित किए जाएंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.