नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CBSE 10th, 12th Results 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके तहत, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को बताया कि 10वीं और 12वीं के नतीजे तय शेड्यूल के मुताबिक जुलाई के आखिरी हफ्ते में घोषित किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एएनआई को बताया है कि "सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्धारित प्रोगाम के अनुसार घोषित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के परिणामों जारी होने में कोई देरी नहीं है। इसके साथ ही, स्टूडेंट्स को कहा गया है कि परिणाम घोषित होने की तारीख के बारे में वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
CBSE 10th, 12th Result: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब कक्षा 10 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेंकर रख लें।
सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 की परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की गई थी और 24 मई को समाप्त हुई थी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक हुई थी। इस साल, कुल 1454370 छात्रों ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी और 2116209 स्टूडेंट्स ने कक्षा 10वीं में हिस्सा लिया था। वहीं इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 34 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। वहीं इस बार बोर्ड ने दो टर्म में एग्जाम का आयोजन किया गया था। दरअसल, पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। वहीं स्टूडेंटस का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया था। इसके चलते इस बार बोर्ड ने दो टर्म में एग्जाम कराने का फैसला लिया।
a