Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTEUP Result Link 2025: बीटीईयूपी जून रिजल्ट bteup.ac.in पर घोषित, आदेश एवं कुशाग्र ने किया टॉप, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:18 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) की ओर से जून 2025 में आयोजित हुए एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को एनरोलमेंट नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

    Hero Image
    BTEUP Result 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से जून 2025 में आयोजित हुए इवेन सेमेस्टर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही ही अपना परिणाम BTEUP की ऑफिशियल वेबसाइट result.bteexam.com/even/main/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पाठ्यक्रमों का परिणाम एक साथ घोषित

    उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से मेन एग्जाम 2025 (Main june 2025), डिप्लोमा इन टूल एंड मोल्ड मेकिंग जून 2025, फार्मेसी जून 2025, स्पेशल बैक पेपर जून 2025, फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर जून 2025 का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • BTEUP Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले पोर्टल result.bteexam.com/even/main/ पर विजिट करें।
    • इसके बाद आपको जिस पाठ्यक्रम का परिणाम चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको एनरोलमेंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

    BTEUP Result June 2025 Link

    कैसा रहा रिजल्ट

    जून सेशन की परीक्षा में कुल 241856 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसमें से सेमेस्टर के 126279 छात्र-छात्राओं और वार्षिक परीक्षा के तहत 115576 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। विशेष बैक पेपर के लिए 20371 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे।

    जहां सेमेस्टर परीक्षाओं में का रिजल्ट 62.46 फीसदी दर्ज किया गया है वहीं वार्षिक परीक्षा में 52.63 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

    इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

    इंजीनियरिंग स्ट्रीम सेमेस्टर की परीक्षा में जौनपुर के आदेश उपाध्याय ने 87.65 प्रतिशत अंक पाकर राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 86.91 प्रतिशत अंक पाकर मऊ जिले के आदेश श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा मेन एग्जाम की परीक्षा में प्रयागराज के कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner