Move to Jagran APP

BPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्‍ट आउट, टॉपर बने सुशांत ने कही ये बात

बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस बाबत पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 10:18 PM (IST)Updated: Sat, 02 Feb 2019 11:55 AM (IST)
BPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्‍ट आउट, टॉपर बने सुशांत ने कही ये बात
पटना [जेएनएन]। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार की शाम 60वीं, 61वीं व 62वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग की वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर रिजल्ट और रैंक लिस्ट अपलोड कर दी गयी है। सुशांत कुमार चंचल ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। टॉप-10 में तीन महिलाएं शामिल हैं।
परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर मार्क्‍सशीट कॉलम में जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर मार्क्‍सशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉप तीन में कला विषयों के अभ्‍यर्थी
टॉपर सुशांत ने 727 अंक प्राप्‍त किए हैं। दूसरे स्थान रहे अमीर अहमद ने 714 तो तीसरे स्थान पर श्रेया कश्यप ने 710 अंक प्राप्त किए हैं। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कलर विषयों से हैं। सुशांत ने इकोनॉमिक्स, अमीर ने सोशियोलॉजी तथा श्रेया ने दर्शनशास्त्र को मुख्य विषय बनाया था।
विभिन्‍न श्रेणियों में ये रहे कटऑफ
सामान्य श्रेणी का कटऑफ 591 अंक रहा, जबकि मुख्य परीक्षा का कटऑफ 501 था। सामान्य महिला का कटऑफ मुख्य परीक्षा में 694 व फाइनल में 584 है। एससी का 445 व 552, एसटी का 465 व 568, ईबीसी का 465 व 581, बीसी का 480 व 584 कटऑफ क्रमश: मुख्य लिखित व फाइनल परीक्षा में रहे।
टॉप-10 में तीन महिला अभ्यर्थी
पहले स्थान पर सुशांत कुमार चंचल, दूसरे अमीर अहमद, तीसरे श्रेया कश्यप, चौथे अविनाश कुमार, पांचवें रिचंशा रिजू, छठे पर अभिषेक श्रीवास्तव, सातवें पर अविनाश राय, आठवें पर सन्नी कुमार सौरभ, नौवें स्थान प्रवीण कुमार तथा 10वें स्थान पर तरनीजा रहे। टॉप 10 में तीन महिलाएं शामिल हैं।
मधुबनी के रहने वाले हैं टॉपर सुशांत
टॉपर सुशांत मधुबनी जिले के घोघरडीहा के निवासी हैं। सुशांत ने मैट्रिक परीक्षा संत पॉल स्कूल (समस्तीपुर) से पास की थी।  2008 में मुजफ्फरपुर से इंटरमीडिएट करने के बाद बीएन कॉलेज (पटना)  से अर्थशासत्र ऑनर्स किया, फिर इंदिरा गांधी राष्‍अ्रीय खुला विवि (इग्नू) से एमए की डिग्री ली। वे वीर कुंवर सिंह विवि (आरा) में ये जूनियर रिसर्च स्कॉलर रह चुके हैं। सुशांत ने यह सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की है। 56वीं से 59वीं प्रतियोगिता परीक्षा में अपने पहले प्रयास में उन्‍हें 88वां रैंक मिला था। अभी वे राजगीर में प्रशिक्षु डीएसपी हैं।
सफलता को लेकर कही ये बात
सुशांत अपनी सफलता का श्रेय चाचा आनंद कुमार झा एवं रीता देवी और आरा निवासी पटना के चंचल सर के साथ बड़े भाई मिंटू एवं छोटे भाई रॉकी के प्रोत्साहन व स्नेह को देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.