एजुकेशन डेस्क। Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट किसी भी वक्त घोषित कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक सूचना भी जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना यह भी जताई जा रही कि कल यानी कि 18 मार्च, 2023 को रिजल्ट जारी हो सकता है। इस दौरान अगर पिछले सालों के पास प्रतिशत की बात करें परीक्षाफल में काफी सुधार देखने को मिला है। साल 2018 से 2022 तक बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। लगतार पास प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सालों के बीच में वर्ष 2021 में नतीजों में थोड़ा गिरावट देखने को मिली थी लेकिन साल 2022 में एक बार फिर बेहतर हुआ है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस साल, 2023 में भी यह और भी बढ़ सकता है। आइए डालते हैं पिछले पांच सालों के पास प्रतिशत पर एक नजर।

साल 2022

बीएसईबी कक्षा 12 में पास प्रतिशत 80.15 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जो कि 2021 के मुकाबले ज्यादा था। इस साल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.39 प्रतिशत और लड़कों का 78.04 प्रतिशत रहा था। हालांकि, लड़कों ने तीनों स्ट्रीम में टॉप किया था।

साल 2021

साल 2021 में, कुल 78.04 प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी। 80.57 के पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने लड़कों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्रों का पास प्रतिशत 75.71 प्रतिशत था। इस साल पास प्रतिशत 2022 के मुकाबले कम रहा था।

साल 2020

साल 2020 में कुल पास प्रतिशत 80.44 प्रतिशत था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल कुल 4,43,284 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 56,115 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

साल 2019

कक्षा 12 के अंकों के लिए साल 20219 में कुल पास प्रतिशत 79.76 प्रतिशत था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल में साइंस स्ट्रीम से 81.20 फीसदी (5,35,110 उम्मीदवार), कॉमर्स स्ट्रीम से 93.02 फीसदी (59,153 छात्र) और आर्ट्स स्ट्रीम से 76.53 फीसदी (4,25,500 छात्र) पास हुए थे।

साल 2018

इस कुल पास प्रतिशत सबसे कम 52.95 प्रतिशत रहा था। लगभग 7,258 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम (33.98 प्रतिशत) में प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25,109 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 3,989 छात्रों ने थर्ड डिवीजन पास किया था।

Edited By: Nandini Dubey