Move to Jagran APP

Bihar Board 10th Toppers List 2023: बिहार मैट्रिक रिजल्ट में 90 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप 10 में जगह, देखें लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2023 Toppers List BSEB Bihar Board mein top kisne kiya hai Biharboardonline.bihar.gov.in बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा बिहार शिक्षा मंत्री द्वारा आज 31 मार्च 2023 को कर दी गई।

By Jagran NewsEdited By: Rishi SonwalPublished: Fri, 31 Mar 2023 01:41 PM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 03:15 PM (IST)
Bihar Board 10th Toppers List 2023: बिहार मैट्रिक रिजल्ट में 90 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉप 10 में जगह, देखें लिस्ट
Bihar Board 10th Toppers List 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम के ये हैं टॉपर्स।

BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Toppers List: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में मोहम्मद रुमान असरफ ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज, 31 मार्च 2023 को घोषित हो गए हैं। इस साल का पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा है।  इस बार की परीक्षाओं में रुमान अफरफ ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रहीं उनके 486 अंक हैं।  वहीं, इसके बाद ज्ञानी अनुपमा  के भी 486 अंक हैं, जबकि इस लिस्ट में संजू कुमारी 484 अंकों के साथ जगह बनाई है।  वहीं, अगर पिछले साल की बात करें तो बीएसईबी 10वीं परीक्षाफल और टॉपर की बात करें तो पहली और दूसरी रैंक पर छात्राओं का ही कब्जा रहा था। परीक्षा का पास प्रतिशत 79 फीसदी से ज्यादा रहा था।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें - Bihar Board 10th Result 2023 Declared Biharboardonline.bihar.gov.in Live Updates: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित, 81.04 पास, रुमान अशरफ ने किया टॉप

Bihar Board 10th Toppers list 2023: ये हैं बिहार बोर्ड दसवीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स

  • रुमान अशरफ - 489 अंक
  • नम्रता कुमारी - 486 अंक
  • ज्ञानी अनुपमा - 486 अंक
  • संजू कुमारी - 484 अंक
  • भावना कुमारी - 484 अंक
  • जयनंदन कुमार पंडित - 484 अंक

BSEB Class 10 Results 2023: पिछले तीन सालों में ऐसा रहा था बिहार बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों में 81.04 फीसदी छात्र-छात्रओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। साल 2022 में 79.88 फीसदी रहा है, जबकि साल 2021 में 78.17 प्रतिशत रहा था। वहीं, साल 2020 में बिहार बोर्ड दसवीं का पास प्रतिशत 80.59 दर्ज किया गया था।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

बीएसईबी मैट्रिक स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके तहत, अगर किसी स्टूडेंट्स को कोई प्रश्न पूछना है तो वे इसके लिए 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227, 8757241924, 7563067820 पर कॉल कर सकते हैं।

फरवरी में हुई थीं परीक्षाएं

बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, 6 मार्च, 2023 को परीक्षा के लिए आंसर-की रिलीज कर दी गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को 10 मार्च, 2023 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। वहीं, अब नतीजों और टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.