Move to Jagran APP

'सफेद पगड़ी को तो बख्श दें', रवनीत बिट्टू ने दादा बेअंत सिंह की बैनर पर लगाई फोटो तो... कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

पंजाब में सियासी घमासान जोरो पर है। बीते दिनों जालंधर से निवर्तमान सांसद रवनीत बिट्टू ने भाजपा का दामन थाम लिया। अब वह भाजपा प्रत्याशी के रूप में जालंधर से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में वह चुनाव प्रचार में भी जोर शोर से लगे हुए है। इसी क्रम में उनका एक बैनर उस दौरान चर्चा में आ गया। जिसमें उनके दादा बेअंत सिंह का फोटो लगा हुआ था।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Published: Thu, 18 Apr 2024 12:56 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 12:56 PM (IST)
रवनीत बिट्टू ने दादा बेअंत सिंह की बैनर पर लगाई फोटो तो कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Politics: भाजपा के लुधियाना से लोकसभा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू के पोस्टर पर उनके दादा और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह की फोटो होने पर राजनीति गरमा गई है। इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और रवनीत बिट्टू में इंटरनेट मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है।

loksabha election banner

बेअंत सिंह की फोटो लगाने पर खड़े हुए सवाल

बुधवार को राजा वड़िंग ने रवनीत बिट्टू के पोस्टर पर स्व. बेअंत सिंह का फोटो लगाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक्स पर लिखा...

'बिट्टू जी आप तो भाजपा के खेमे में खड़े होकर सत्ता की भूख वाली अपनी शख्सियत को जगजाहिर कर चुके हैं, लेकिन सरदार बेअंत सिंह की उस सफेद पगड़ी को तो बख्श दें। उन्हें बदनाम न करें।'

उनकी तस्वीर का वोट लेने के लिए इस्तेमाल करके उनके बलिदान का मजाक बना रहे हैं। इसके बाद रवनीत बिट्टू ने पलटवार करते हुए जवाब में लिखा...

'बलिदानी पार्टियों से ऊपर होते हैं। कांग्रेस ने मेरे दादा जी की सर्वोच्च कुर्बानी को कभी मान्यता नहीं दी। पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) बताए कि 25 साल में चुनाव या पार्टी के समारोह में उनकी कुर्बानी का कभी जिक्र किया। चंडीगढ़ कांग्रेस भवन के सामने से बेअंत सिंह का बुत क्यों हटाया?'

पोस्ट के बाद एक्स पर छिड़ी बहस 

इसी तरह की पोस्ट के बाद एक्स पर जुबानी जंग छिड़ चुकी है। सौरभ कपूर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वड़िंग की पोस्ट पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी में बलिदानियों को कितना सम्मान मिलता है, यह सांसद बिट्टू ने पंजाब की जनता को बता दिया है। आप बेअंत सिंह की सफेद पगड़ी की चिंता न करें।

बिट्टू के पोस्टर पर इस तरह लगाई गई हैं तस्वीरें

बता दें कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू के पोस्टर पर बाईं तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दाईं तरफ रवनीत बिट्टू का बड़ा फोटो लगाया गया है। छोटे फोटो में (बाएं से) सबसे पहले स्व. बेअंत सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का फोटो है।

यह भी पढ़ें- Punjab 10th Class Result 2024: पंजाब बोर्ड आज जारी करेगा दसवीं का रिजल्ट, छात्र इन तरीकों से देख सकेंगे परिणाम

यह भी पढ़ें- Punjab: कलयुगी बेटे के रवैए से हाई कोर्ट हैरान, आचरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बुजुर्ग मां के हित में दिया ये आदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.