Move to Jagran APP

1st April 2024 New Rules: हो जाएं तैयार, एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; एक-एक बात नोट कर लें

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रवेश करते ही एक अप्रैल से कई नियम व बदलाव आएंगे जो आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। ऐसे में सतर्क होने की जरूरत है। वहीं सरकार के निर्देश के आलोक में जून 2023 तक ही आधार-पैन लिंक के लिए समय-सीमा निर्धारित था। इसके बाद के लिए जुर्माना निर्धारित है। ऐसे में आपने यदि लिंक नहीं कराया है तो आपका पैन रद्द हो सकता है।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 29 Mar 2024 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:00 AM (IST)
1st April 2024 New Rules: हो जाएं तैयार, एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; एक-एक बात नोट कर लें
हो जाएं तैयार, एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव

जागरण संवाददाता, पटना। वित्तीय वर्ष 2023-24 अब अंतिम पड़ाव पर है। इस वर्ष में निवेश के लिए 31 मार्च तक का समय है। गुड फ्राइडे को लेकर 29 मार्च को बैंक बंद है। 30 मार्च को खुलेंगे। आप निवेश व बैंक गतिविधि से जुड़े मामले को निपटा सकते हैं।

loksabha election banner

31 मार्च को रविवार अवकाश होने के के कारण बैंक बंद रहेंगे, हालांकि आरबीआइ के निर्देश के आलोक में सरकारी काम-काज से जुड़े मामले को लेकर चुनिंदा शाखाएं खुली रहेंगी।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रवेश करते ही एक अप्रैल से कई नियम व बदलाव आएंगे, जो आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। ऐसे में सतर्क होने की जरूरत है। आइए जानते हैं चुनिंदा बदलाव के बारे में।

आधार-पैन लिंक नहीं तो जुर्माना

सरकार के निर्देश के आलोक में जून 2023 तक ही आधार-पैन लिंक के लिए समय-सीमा निर्धारित था। इसके बाद के लिए जुर्माना निर्धारित है। ऐसे में आपने यदि लिंक नहीं कराया है तो आपका पैन रद्द हो सकता है। अब निर्धारित राशि चुकाने के बाद ही पैन का उपयोग कर सकेंगे।

फास्टटैग का केवाईसी नहीं होने पर जुर्माना

एक अप्रैल से बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव कर देगा। ऐसे में आपका वाहन बगैर फास्टटैग वाहन की श्रेणी में आ जाएगा। इससे आपको टोल काउंटर पर दोगुना राशि वसूली की जाएगी।

बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी इनकम पर भी टैक्स

अब जीवन बीमा पॉलिसी से मिली मैच्योरिटी इनकम पर टैक्स देना होगा। केंद्रीय बजट के अनुसार यह नियम एक अप्रैल 2023 या उसके बाद जारी हुए बीमा पर लागू होंगे। हालांकि, यह टैक्स उन्हीं लोगों को देना होगा, जिनका कुल प्रीमियम 5 लाख रुपये से अधिक होगा।

टोल टैक्स में वृद्धि

एक अप्रैल से टोल टैक्स अधिक देने होंगे। इससे लोगों को दो से तीन प्रतिशत तक अधिक राशि देने होंगे। इसके लिए एनएचएआइ की ओर से निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार टोल प्लाजा पर वाहन से पांच रुपये से 20 रुपये तक अधिक खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें- Archana Kumari Net Worth: हीरे की शौकीन हैं RJD की अर्चना, पति भी करोड़ों के मालिक; जानिए पूरा हिसाब-किताब

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3 Paper Leak: EOU ने पेपर लीक को लेकर बीपीएससी से पूछे तीखे सवाल, संदेह के घेरे में प्रिंटिंग प्रेस का चयन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.