घर को बनायें वर्टिकल गार्डेन
आधुनिक जीवनशैली में घर छोटे होते हैं जिसके कारण बाग-बगीचों की जगह गमलों तक सिमट गई है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 01:26 PM (IST)
एक समय था जब मकान के चारों ओर बाग-बगीचे होते थे, छोटे से मकान में भी केला, अमरूद जैसे फलों के पेड़, थोड़े से फूल, तुलसी आदि से सजी छोटी-सी बगिया होती थी, परंतु अब जगह की कमी के कारण यह सब मुश्किल हो गया है। फिर भी बागवानी के शौकीन लोगों ने अपने फ्लैट में गमलों में पौधे लगाकर अपनी दुनिया सजा ली है। घर के बरामदे, छत, छोटी-सी बालकनी में भी फूलों, पौधों का आनंद उठाया जाने लगा है, लेकिन अगर आपको गमलों में लगे पौधों को देखकर बगीचे की याद आने लगती है तो वर्टिकल गार्डन आपके इस शौक को पूरा कर सकते हैं। वर्टिकल गार्डन नई शैली के बगीचे हैं जिन्हें दीवारों पर बनाया जाता है। कैसे बनाएं वर्टिकल गार्डन, कौन-कौन से पौधों से सजाएं इसे और कैसे रखें इसका ख्याल आइए जानें:
कहां बनाएंघर की दावारों पर
घर की दीवारें वर्टिकल गार्डन के लिए बहुत उपयुक्त रहती हैं। अगर आपको अपना लिविंग एरिया बहुत अच्छा लगता है तो आप उसकी दीवार पर वर्टिकल गार्डन बना सकती हैं। आपको बस जरूरत होगी एक अच्छे वर्टिकल गार्डन एक्सपर्ट की। दीवार पर आप चाहें तो वुडन फ्रेमिंग कराकर इसमें अपनी पसंद के पौधों को जगह दे सकती हैं।आप चाहें तो घर की किसी भी बड़ी दीवार पर वुडन फ्रेमिंग करवाएं और इसमें फर्न और मॉस के पौधे लगाएं। फर्न और मॉस को फ्रेम में ऐसे प्लेस करें कि वो एक पेंटिंग की तरह लगें। इसके लिए आप डार्क और लाइट कलर के पौधों का इस्तेमाल करें। बस ध्यान रखें कि दीवार पर सूरज की रोशनी आती हो। अगर आपका घर छोटा है तो भी आप वर्टिकल गार्डन को अपने घर में जगह दे सकती हैं। बस छोटी-छोटी बास्केट लाकर उन्हें अपनी पसंद की दीवार पर फिट करवा दें। अब इनमें अपनी पसंद के पौैधे लगाएं। कोशिश करें कि पौधे, कम ग्रोथ वाले हों, क्योंकि
अगर पौधों की ग्रोथ ज्यादा होगी तो उनका ख्याल भी ज्यादा रखना होगा।हर्बल वर्टिकल गार्डनहब्र्स के शौकीन लोगों के लिए वर्टिकल गार्डनका होना उनकी मन की मुराद पूरी होने जैसा है।किचन में कम खर्चे पर हर्बल वर्टिकल गार्डन बना सकते हैं। जरूरत है किचन में पड़े टिफिन बॉक्स की। इन टिफिन बॉक्स को आप वुडन वॉल में फ्रेम करवा लें और इसमें अपनी पसंद के हर्बल प्लांट लगाएं। चूंकि हर्बल प्लांट को ज्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए आप आराम से इनका ख्याल रख सकते हैं।दिल खुश कर दे बालकनीकितना अच्छा हो कि सुबह-सुबह चाय का कप हाथ में लिए जब आप बालकनी में पहुंचें तो हरी-भरी छोटी सी बगिया आपका स्वागत करे तो सोचना क्यों? बालकनी का वॉल स्पेस भी वर्टिकल गार्डन का अच्छा आइडिया बन सकता है। जरूरत है बस वर्टिकल गार्डन की स्टाइल में बदलाव लाने की। बालकनी में आप फूलों वाली बेल को लगाएं तो अच्छा है। बालकनी की दीवारों पर ज्यादा जगह नहीं होती इसलिए एक छोटे से पार्ट को वुडन पैलट के जरिए वर्टिकल गार्डन में कन्वर्ट किया जा सकता है।पौधों में पानी की रखें ध्यानऐसे पौधों को चुनें जिन्हें बहुत कम पानी की आवश्यकता पड़ती हो। इस प्रकार के बहुत से पौधे हैं, जैसे बोगनवेलिया, ग्रास प्लांट और कैक्टस आदि। जहां तक हो सके, स्थानीय पौधों को ही वर्टिकल गार्डन में लगाएं। ये पौधे स्थानीय वातावरण में जीवित रहने के लिए अनुकूल होते हैं और इन्हें पानी कम देना पड़ता है।वर्टिकल गार्डन में लगने वाले पौधों का नियोजनइस प्रकार करें कि वे सभी पौधे जिन्हें समान मात्रा में पानी की जरूरत हो, एक जगह रहें। इसके लिए वर्टिकल गार्डन में ड्रिप वॉटर सप्लाई सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। इसमें सभी पौधों की जड़ों तक पतली पाइपें बिछाई जाती हैं। इन पाइपों में पौधों की जड़ों के पास एक छोटा छेद रहता है, जिसमें से पानी टपकता रहता है। इससे पौधे को उतना ही पानी प्राप्त होता है जितना आवश्यक हो।इन बातों का रखें ध्यान- बालकनी में बने वर्टिकल गार्डन के पौधों को सपोर्ट देने के लिए मेटल स्टिक का प्रयोग करें।- वर्टिकल गार्डन के लिए हमेशा कंटेनर बॉक्स जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। इससे बॉटल्स, पेंट कैन्स और कई तरह के डिब्बों का इस्तेमाल रीसाइक्लिंग के लिए हो जाता है।- बीन्स, मटर, टमाटर, अजवाइन, तुलसी और मिर्च के पौधे किचन वर्टिकल गार्डन के लिए बहुत अच्छे रहते हैं।- फर्न, बिगोनिया, होया, जैपनीज आइरिश, रॉक लिली जैसे पौधे वर्टिकल गार्डनिंग के लिए उपयुक्त रहते हैं।- पौधों में लगी पानी की पाइप लाइन को चेक करते रहें ताकि पौधों में पानी की मात्रा कम ज्यादा न हो।- इंडोर वर्टिकल गार्डन में पानी की मात्रा 25 से 30 प्रतिशत तक और आउटडोर में 80 प्रतिशत होनी चाहिए।वर्टिकल गार्डन एक्सपर्ट, रंजीत सिंह से बातचीत पर आधारित