Move to Jagran APP

Share Market Open: स्टॉक मार्केट में वापस आई तेजी, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 120 अंक उछले

16 मई 2024 को शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। टीसीएस और रिलायंस के शेयर की खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया। आज सेंसेक्स 409 और निफ्टी 129 अंक चढ़कर खुला है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट के भी मजबूत रुझान रहे हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 16 May 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
Share Market Open: स्टॉक मार्केट में वापस आई तेजी
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला है। वैश्विक बाजार के मजबूत रुझान और रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया है।

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 409.72 अंक बढ़कर 73,396.75 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 129.45 अंक बढ़कर 22,330 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मारुति, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप लूजर रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

वैश्विक बाजार का निर्माण अमेरिकी सूचकांकों द्वारा नए रिकॉर्ड स्थापित करने के साथ सहायक बना हुआ है। अप्रैल में यूएस सीपीआई मुद्रास्फीति में 3.4 प्रतिशत की गिरावट फेड द्वारा दर में कटौती के लिए मंच तैयार करती है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत चढ़कर 83.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,832.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।