Move to Jagran APP

Share Market Open: बुधवार को सीमित दायरे में शुरू हुआ बाजार, सेंसेक्स 132 और निफ्टी 58 अंक चढ़ा

Share market Today 15 मई 2024 (बुधवार) को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला। आज सेंसेक्स 132 और निफ्टी 58 अंक की तेजी के साथ खुला है। माना जा रहा है कि देश में चुनावी माहौल की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हो रहा है। स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का असर डॉलर के मुकाबले रुपये पर भी पड़ रहा है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 15 May 2024 11:07 AM (IST)
Hero Image
Share Market Open: बुधवार को सीमित दायरे में शुरू हुआ बाजार
एजेंसी, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला है। आज बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 

आज सेंसेक्स 132 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 73,237 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 58 अंक या 0.26 फीसदी चढ़कर 22,276 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स पैक से एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था जबकि शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत चढ़कर 82.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,065.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे चढ़कर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया संकीर्ण दायरे में चली गई। यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.49 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.47 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 4 पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.51 पर बंद हुआ।