Move to Jagran APP

Share Market Closing Bell: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 1062 और निफ्टी 335 अंक गिरा; निवेशकों को भारी नुकसान

Share Market Today आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला है। सुबह के कारोबार में शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था पर बाद में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। इस महीने पहली बार सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा है। वहीं निफ्टी भी 300 अकं से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 09 May 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
Share Market Close: शेयर बाजार में मचा हाहाकार
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 9 मई 2024 (गुरुवार) के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज सुबह सीमित दायरे में खुला था, जिससे निवेशकों ने बाजार में तेजी आने की उम्मीद जताई थी। परंतु दोपहर 1 बजे के बाज मार्केट भारी गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। 

आज के कारोबार में सेंसेक्स 1062.22 अंक या 1.45 फीसदी गिरकर 72,404.17 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 335.40 अंक या1.5 प्रतिशत लुढ़क कर 21,967.10 अंक पर बंद हुआ। 

निवेशकों को कितना घाटा हुआ

बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 8 मई को बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 400.69 लाख करोड़ रुपये था, जो 9 मई में घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तरह निवेशकों की वेल्थ में लगभग 7.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक गिरकर टॉप गेनर स्टॉक रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

इसके विपरीत, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर बंद हुआ है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए, जबकि सियोल और टोक्यो गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को रात भर के कारोबार में मिश्रित बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 83.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,669.10 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया ने सीमित दायरे में कारोबार किया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.49 पर खुला और 83.44 के उच्चतम स्तर को छू गया।

अंततः दिन के लिए 83.50 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 2 पैसे अधिक है। बुधवार को रुपया सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.52 पर बंद हुआ।