Share Market Close: आज भी जारी रही बिकवाली, 64 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 264 अंक टूटकर बंद
आज सेंसेक्स 900 अंक गिरकर 63148 पर बंद हुआ। निफ्टी 264 अंक टूटकर 18857 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 551 अंक गिरकर 42280 पर बंद ह ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार 26 अक्टूबर को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। आज सेंसेक्स 900 अंक टूटकर 63,148 पर बंद हुआ। इस हफ्ते का यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है (मंगलवार को बाजार बंद था) जब बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी 264 अंक की गिरावट के साथ 18,857 पर बंद हुआ। अगर बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 551 अंक की गिरावट के साथ 42,280 पर बंद हुआ है। BSE मिड कैप 328 अंक टूटकर 30,591 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 116 अंक गिरकर 36,205 पर बंद हुआ।
क्यों गिरा बाजार?
मीडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच चौतरफा बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सुस्त रुझानों के अलावा, ऑटो, वित्तीय और ऊर्जा शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर आज टॉप गेनर रहे।
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर आज हरे निशान पर रहे।
वहीं M&M, बजाजा फाइनेंस, यूपीएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग के बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ। जबकि शंघाई हरे निशान में बंद हुआ। भारतीय स्टॉक मार्केट के साथ-साथ यूरोपीय बाजार भी आज भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कल यानी बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।