Share Market Open: भारतीय बाजार में फिर लौटी तेजी, 19700 के ऊपर निकला निफ्टी
Share Market Open भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुझान देखा जा रहा है। एलएंडटी टाटा मोटर्स आईटीसी पावर ग्रिड सन फार्मा और एचयूएल सेंसेक्स के टॉप गेनर्स हैं। आज ऑटो एनर्जी के साथ सभी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वैश्विक बाजारों में मिला-जुला असर देखा जा रहा है। अमेरिकी बाजार बढ़कर बंद हुए थे।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई है। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 265.86 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 66,621.06 अंक और निफ्टी 67.40 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 19,748.00 अंक पर कारोबार कर रहा था।
एनएसई पर 1313 शेयर हरे निशान में और 477 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा के साथ लगभग सभी इंडेस्क हरे निशाम में खुले हैं। सबसे आधिक बढ़त ऑटो, एफसीजी, एनर्जी और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिली है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, इन्फोसिस, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और एसबीआई के शेयर में मजबूती है।
टेक महिंद्रा , एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर शुरुआती कारोबार में दबाव देखा गया है।
दुनिया के बाजारों का हाल
दुनिया के बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक और सियोल के बाजार दबाव में कारोबार रहे हैं, जबकि जकार्ता और ताइपे के बाजार हल्के हरे निशान में बने हुए हैं। अमेरिका के बाजार मंगलवार के सत्र में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
आज अमेरिका फेड की ओर से ब्याज दरों पर कोई एलान हो सकता है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़त हो सकती है। इस असर दुनिया के बाजारों पर हो सकता है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।