नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में पैसा बनाने के कई तरीके हैं। इसमें इक्विटी शेयर में निवेश कर हम पैसा तो बना ही सकते हैं। साथ ही इंट्राडे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग, फ्यूचर आदि में निवेश करके भी निवेशक अच्छा पैसा कमाते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इन सभी विकल्पों को बेहतर तरीके से समझना होगा। अक्सर हम सुनते हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क काफी ज्यादा होता है, लेकिन सही जानकारी के साथ ट्रेड करने पर इसमें हमें अच्छा लाभ मिल सकता है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
क्या है इंट्राडे ट्रेडिंग
इंट्राडे ट्रेडिंग को डे ट्रेडिंग भी कहते हैं। जब भी निवेशक किसी कंपनी के शेयर को एक दिन में ही ट्रेड करता है तो इस तरह की जाने वाली ट्रेडिंग को 'इंट्राडे ट्रेडिंग' कहते हैं। मान लीजिए आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदें और उसी दिन ही उसे बेच देते हैं तो ऐसे में आपकी ट्रेडिंग इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाती है।
इस प्रकार की ट्रेडिंग करते समय जब भी आप शेयर खरीदते हैं तो आपको ब्रोकिंग ऐप पर पहले ही इसे इंट्राडे मार्क करना होता है, जिसके बाद आप उस ट्रेडिंग डे में कभी भी खरीदे गए शेयर को बेच सकते हैं। अगर आप मार्केट बंद होने तक उस शेयर को नहीं बेचते हैं तो ब्रोकिंग ऐप खुद ही उसे बेच देता है। ऐसे शेयर आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट नहीं होते हैं।
सही जानकारी है जरूरी
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपके पास कई सालों का अनुभव होना जरूरी नहीं, लेकिन इसकी सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। शेयर मार्केट में इंडेक्स एक दिन में कई बार ऊपर-नीचे होते रहते हैं। ऐसे में इंडेक्स की सही जानकारी होने पर आप सही समय पर निर्णय ले सकते हैं। सही समय व शेयर में निवेश करने पर मुनाफा तो कई गुना होता है, साथ ही आप नुकसान होने की स्थिति में भी अपने नुकसान को कम कर सकते हैं।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
लेखक- सत्यम सिंह