बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बजट 2023 की घोषणा के बाद से ही भारतीय बाजार में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में रोज उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि बजट आने के बाद से कुछ ऐसे सेक्टर हैं जिनमें काफी अच्छा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा इन सेक्टर्स को काफी राहत भी दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं और अच्छा पैसा बनाना चाहते हैं तो इन सेक्टर्स में निवेश आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
इस बजट में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयी हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह सेक्टर फायदेमंद रह सकता है। बता दें कि इस साल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए निश्चित बजट में सरकार ने 30% का इजाफा किया है। यह बजट अब लगभग 10 लाख करोड़ रुपए का हो चुका है। ऐसे में इस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है।
टूरिज्म सेक्टर
देश की GDP में टूरिज्म का बड़ा योगदान रहता है। ऐसे में बजट की घोषणाओं के बाद इस सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है। सरकार के डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिसकी वजह से इस सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है।
एग्री सेक्टर
वर्तमान समय में देश की लगभग 65% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और लगभग 45% आबादी कृषि पर निर्भर है। साथ ही इस बजट में निवेश भी काफी बढ़ाया गया है, जिसका सीधा असर इस सेक्टर के स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
लेखक- सत्यम सिंह