मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम मशीन को लेकर विवाद शुरु हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अब ईवीएम से चुनाव ना कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। राज ठाकरे ने पत्र में देश में होने वाली चुनाव प्रक्रिया पर दोबारा विश्वास बहाल करने की बात कही है।
राज ठाकरे ने पत्र में लिखा है कि 'पिछले कुछ वर्र्षों में देश में अपनाई गई चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम के इस्तेमाल पर व्यक्तिगत तौर पर कई लोग अपना असंतुष्टि जाहिर कर चुके हैं। इस पत्र के माध्यम में हम चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं कि वे दोबारा बेलेट पेपर से चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु की जाये, साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार बेलेट पेपर के जरिये ही करवाएं जाएं।
Posted By: Babita kashyap
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप