Move to Jagran APP

मुंबई के स्कूल में छह साल के बच्चे की मौत

मुंबई के पंवार पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले छह साल के छात्र की मौत हो गई।

By Sachin MishraEdited By: Published: Thu, 21 Sep 2017 04:43 PM (IST)Updated: Fri, 22 Sep 2017 03:28 PM (IST)
मुंबई के स्कूल में छह साल के बच्चे की मौत

मुंबई, जेएनएन। मुंबई के उपनगरीय इलाके पवई के एक स्कूल में गुरुवार को इंटरवल के दौरान छह साल के एक बच्चे की मौत हो गई। मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। मृतक बच्चा पवई के पवार पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। पुलिस का कहना है कि इंटरवल में खेलते वक्त वह दूसरी मंजिल के बरामदे में अचानक चक्कर खा कर गिर गया। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

loksabha election banner

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बच्चे के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्कूल स्टॉफ से पूछताछ की। 

Mumbai: 6-yr-old student of Pawar Public School, Sakinaka dies after he allegedly fell while playing. Police probe underway,details awaited.— ANI (@ANI) September 21, 2017


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.