मुंबई, एएनआई। मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर धमकी भरे कॉल के मामले में एक 25 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला को लेकर धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।

एयरपोर्ट को उड़ाने की दी थी धमकी

मुंबई पुलिस ने बताया था कि सोमवार को धमकी भरे कॉल आने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कॉलर ने अपना परिचय इरफान अहमद शेख और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

यह भी पढें: Fact Check: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के करीबी निजामुद्दीन के पैर छूते पीएम मोदी की तस्वीर करीब नौ साल पुरानी है, 2021 की नहीं

Edited By: Devshanker Chovdhary