Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाराष्ट्र में मराठी सबको आनी चाहिए', MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी; दुकानदार पर बरसाए थप्पड़

    MNS Violence Shopkeeper Slapped Viral Video महाराष्ट्र के मीरा भायंदर में MNS नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है। मराठी न बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को थप्पड़ मारे और वीडियो बनाया। दुकानदार बाबुलाल खिमजी चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो वायरल होने के बाद MNS पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं की हरकत पर सफाई पेश की है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    MNS कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने पर दुकानदार को मारे थप्पड़। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, मीरा भायंदर। महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके में MNS नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। MNS के कुछ लोगों ने मराठी न बोलने की वजह से एक दुकानदार पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार ने मीरा रोड के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। दुकानदार को थप्पड़ लगाते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

    यह भी पढ़ें- Bhanvi Singh : रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने बहन पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं मां-बाप को बनाया गया है बंधक

    दुकानदार से मांगी पानी की बोतल

    दुकानदार की पहचान 48 वर्षीय बाबुलाल खिमजी चौधरी के रूप में हुई है। बाबुलाल ने पुलिस को बताया कि घटना लगभग 10:30 बजे की है। कुछ लोग दुकान पर आए और पानी की बोतल मांगने लगे। सभी के कपड़ों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चिह्न बने थे।

    दुकानदार के अनुसार,

    जब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे हिंदी में बात की, तो वो बहस पर उतारू हो गए। वो कर्मचारी को गाली देने लगे और मराठी न बोलने पर धमकी भी दी। उनमें से 2 लोग मेरे पास आए और कहा कि जो भी यहां काम करेगा उसे मराठी आनी चाहिए।

    MNS कार्यकर्ताओं ने दी धमकी

    दुकानदार ने कहा, "उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया। मैं उन्हें बताया कि दुकान में ज्यादातर कर्मचारी दूसरे राज्यों से हैं और उन्हें मराठी नहीं आती है। ऐसे में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि सबको मराठी जरूर आनी चाहिए।"

    दुकानदार को मारे थप्पड़

    इसी कड़ी में आरोपियों ने दुकानदार से पूछा कि ये महाराष्ट्र है और यहां कौन सी भाषा बोली जाती है? इसपर दुकानदार ने कहा सभी भाषाएं बोली जाती हैं। इतना सुनते ही MNS के लोगों ने उसपर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।

    MNS ने पेश की सफाई

    MNS ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता दुकान पर पानी लेने गए थे। मगर दुकानदार बहुत घमंडी था और कह रहा था कि महाराष्ट्र में सारी भाषाएं बोली जाती हैं। इसे लेकर ही उसकी कार्यकर्ताओं से बहस हो गई।

    यह भी पढ़ें- कौन होगा दलाई लामा का उत्तराधिकारी? तिब्बती धर्मगुरु ने लिया एक नाम, चीन की भूमिका पर भी किया साफ