Move to Jagran APP

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 58952 नए मामले और 278 मौतें, कर्फ्यू लागू

Coronavirus मुंबई में कोरोना के 9925 नए मामले सामने आए और 54 मौतें हुईं। 87443 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 544942 हो गए हैं। वहीं नागपुर में कोरोना के 5993 नए मामले सामने आए और 57 मौतें दर्ज कीं। साथ ही कर्फ्यू प्रतिबंध भी लागू हो गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 07:06 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 08:43 PM (IST)
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के 5993 नए मामले और 57 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 58952 नए मामले सामने आए और 278 मौतें आज हुईं। प्रदेश में 6,12,070 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 35,78,160 हो गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 9925 नए मामले सामने आए और 54 मौतें हुईं। 9273 रिकवर हुए। 87443 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 5,44,942 हो गए हैं। जबकि, नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5993 नए मामले सामनए आए, 3993 रिकवर हुए और 57 मौतें दर्ज कीं। यहां कुल मामले 2,97,036 हैं। कुल 2,28,071 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 63,005 हैं। कोरोना से अब तक 5,960 की मौत हुई है। इस बीच, मुंबई व नागपुर में कर्फ्यू प्रतिबंध लागू हो गए हैं। मुंबई के मरीन ड्राइव और गोरेगांव में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। नागपुर में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेशों को लागू करने के लिए नागपुर पुलिस बल लोगों को रोकने के लिए सड़कों पर निकला है।

loksabha election banner

इधर, पूरे प्रदेश में बुधवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू हो गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक गतिविधियों पर पूरी रोक रहेगी। सरकार ने राज्य में कोरोना के बदतर होते हालात को देखते हुए यह फैसला किया है। पिछले एक दिन में देश भर में सामने आए 1.85 लाख नए मामलों में से अकेले 60 हजार से ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं। महाराष्ट्र के हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने की आशंकाएं जताई जा रही थीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंटरनेट मीडिया के जरिए राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा तो नहीं की, लेकिन 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाने का एलान किया। बुधवार की रात आठ से कर्फ्यू प्रभावी हो गया है। कर्फ्यू एक मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 'लॉकडाउन जैसी' पाबंदियों के लगे रहने तक पूरे राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू रहेगी। इसके तहत सार्वजनिक स्थान पर पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ फिर युद्ध शुरू हो गया है। महामारी के चलते राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि एक महीने के लिए हर गरीब और जरूरतमंद को राज्य सरकार तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल देगी। उन्होंने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई बढ़ाने की भी अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.