Move to Jagran APP

Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नए मामले, 22171 संक्रमित; 832 की मौत

Maharashtra Coronavirus News Update. महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नए मामले हैं। अब तक कुल 22171 संक्रमित हैं और 832 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sun, 10 May 2020 11:41 AM (IST)Updated: Sun, 10 May 2020 10:39 PM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नए मामले, 22171 संक्रमित; 832 की मौत
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नए मामले, 22171 संक्रमित; 832 की मौत

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 1278 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 22171 संक्रमित हैं और 832 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में ये संक्रमित पाये गये। सभी मुंबई से हैं किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं था। इन सभी को कार्गो फ्लाइट लेकर चीन जाना था। 

कोरोना का कहर सबसे ज्‍यादा महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है अब यहां डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार  राज्य में 786 पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 703 सक्रिय है जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है अब तक 76 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान अब तक पुलिसकर्मियों पर  हमले की 200 घटनाएं हो चुकी हैं और 732 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  गौरतलब है कि शनिवार को 714 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी, जिनमें से 648 मामले सक्रीय थे, 61  स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि पांच की मौत हो चुकी थी।   महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 19000 के पार पहुंच चुकी है, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक 1098 नये मामले सामने आये थे, 3470 मरीज ठीक हो चुके थे और 731 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.