Move to Jagran APP

जानें कौन है वे IRS अधिकारी, जिनके कारण NCB के फंदे में फंसे Aryan Khan, टीम इंडिया की वर्ल्‍ड कप ट्राफी को रोका था

IRS officer Sameer Wankhede पिछले वर्ष अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एवं उसके कुछ साथियों के एनडीपीएस एक्ट में फंसने के बाद से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जिस अधिकारी का नाम सर्वाधिक चर्चा में रहा है वह हैं एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े।

By Vijay KumarEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 10:21 PM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 09:09 AM (IST)
जानें कौन है वे IRS अधिकारी, जिनके कारण NCB के फंदे में फंसे Aryan Khan, टीम इंडिया की वर्ल्‍ड कप ट्राफी को रोका था
NCB के फंदे में फंसे Aryan Khan एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े

ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। पिछले वर्ष अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एवं उसके कुछ साथियों के एनडीपीएस एक्ट में फंसने के बाद से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जिस अधिकारी का नाम सर्वाधिक चर्चा में रहा है, वह हैं एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े। शनिवार को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए क्रूज पर होने जा रही रेव (ड्रग्स) पाट्री की जानकारी समीर वानखेड़े की टीम दो सप्ताह पहले से जुटा रही थी।

loksabha election banner

पक्की सूचना मिल जाने के बाद वानखेड़े अपनी 22 सदस्यीय टीम के साथ यात्री बनकर कार्डेलिया क्रूज पर सवार हो गए और अपने एक अधिकारी को विशेष तौर पर शाह रुख के पुत्र आर्यन खान एवं उसके मित्र अरबाज मर्चेंट पर निगाह रखने के निर्देश दिए। कुछ संदिग्ध नजर आते ही वानखेड़े की टीम ने आठ लोगों को धर लिया। ये सभी आज एनसीबी के फंदे में हैं। इस प्रकार चतुराई के साथ किसी अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाने का यह पहला अवसर नहीं है समीर वानखेड़े के लिए ।

पिछले वर्ष अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद जब उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती एवं उसके कुछ साथी एनडीपीएस एक्ट में एनसीबी की गिरफ्त में आए, तो मुंबई के कई ड्रग पेडलर्स पर एनसीबी की टीम को छापेमारी करने का अवसर मिला था। उसी दौरान समीर वानखेड़े को पता चला कि गोरेगांव में स्टेशन के पास कैरी मेंडिस नामक एक ड्रग पेडलर किसी को एलसीडी की आपूर्ति करने जा रहा है। वह अपनी टीम के साथ उसे दबोचने पहुंच गए। लेकिन उन्हें देखते ही कैरी मेंडिस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके कारण आसपास मौजूद कैरी मेंडिस के लोगों ने एनसीबी की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में वानखेड़े सहित उनके दो साथियों को चोटें भी आईं। लेकिन तब तक वानखेड़े कैरी मेंडिस को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा चुके थे।

वानखेड़े के इन साहस भरे कारनामों पर उनकी पत्नी, एवं मराठी फिल्मों की अभिनेत्री क्रांति रेडकर गर्व से कहती हैं कि समीर वानखेड़े देश के लिए अपनी निजी जिंदगी एवं बच्चों के साथ को नजरंदाज कर रहे हैं। लेकिन हमें उन पर गर्व है। बता दें कि समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं। वह मुंबई विमानतल पर हुई अपनी पहली पोस्टिंग से ही चर्चा में रहते आए हैं। उन्हीं दिनों भारत की क्रिकेट टीम अपनी वर्ल्ड कप ट्राफी के साथ विदेश से लौट रही थी।

स्वर्ण से बनी इस ट्राफी को समीर वानखेड़े ने पूरा सीमा शुल्क अदा करने के बाद ही बाहर आने दिया था। सीमा शुल्क अधिकारी रहते उनके कार्यकाल में अनुराग कश्यप, विवेक ओबेराय, मीका सिंह एवं रामगोपाल वर्मा जैसे कई चर्चित लोगों को सीमा शुल्क से जुड़े मामलों में फंसना पड़ा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.