Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में टला रेल हादसा, अंबरनाथ स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन बेपटरी; किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 11:55 AM (IST)

    मुंबई में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 8.25 बजे इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    मुंबई में टला रेल हादसा, अंबरनाथ स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन बेपटरी।

    मुंबई, एएनआई। मुंबई में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 8.25 बजे इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सीपीआरओ सीआर ने बताया कि इससे कल्याण से कर्जत के बीच ट्रैफिक प्रभावित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा ट्रेन हादसे में 291 लोगों की मौत

    बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शिकार हो गई थी। ओडिशा ट्रेन हादसे में 291 लोगों की मौत हो गई थी।