Move to Jagran APP

Coronavirus: मुंबई में कोरोना का कहर, राधा कृष्ण रेस्तरां के 10 कर्मचारी हुए संक्रमित

मुंबई के राधा कृष्ण रेस्तरां के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इन्‍हें इलाज के लिए बीकेसी जंबो कोविड सेंटर भेज दिया गया है। बता दें कि महाराष्‍ट में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 8 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 09:28 AM (IST)Updated: Fri, 05 Mar 2021 11:55 AM (IST)
Coronavirus: मुंबई में कोरोना का कहर, राधा कृष्ण रेस्तरां के 10 कर्मचारी हुए संक्रमित
राधा कृष्ण रेस्तरां के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

मुंबई, एएनआइ। कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच, मुंबई के राधा कृष्ण रेस्तरां (Radha Krishna Restaurant) के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी 10 को इलाज के लिए बीकेसी जंबो कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। ये नामी रेस्तरां एसवी रोड, अंधेरी (पश्चिम) मुंबई में स्थित है। बता दें कि मीरा भयंदर नगर निगम (MBMC) ने अपने स्टाफ के 21 लोगों कोरोना संक्रमित होने के बाद घातक वायरस का पता लगाने के बाद सील कर दिया गया था।  मीरा भयंदर नगर निगम (MBMC) ने होटल एक्‍सप्रेस इन (Hotel Express Inn) के स्टाफ के 21 लोगों के कोरोना संक्रमित‍ होने पर उसे सील कर दिया था। 

loksabha election banner

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 8,998 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर  21,88,183 तक पहुंच गई। 60 मरीजों की मृत्यु के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर  52,340 तक पहुंच गया। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए  पालघर जिला कलेक्टर माणिक गुरसल ने जिले में तीन साप्ताहिक बाजार बंद करने का आदेश दिया था।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल  86,794 लोगों को कोरोना टेस्‍ट किया गया है। बता दें कि राज्‍य में अब तक कुल 1,65,96,300 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया जा चुका है। वर्तमान समय में कुल 3,91,288 लोग होम क्‍वारंटाइन में हैं और 4,109 अन्य लोग संस्थागत संगरोध में हैं। महाराष्ट्र उन राज्यों में से एक है जहां पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

भारत ने पिछले 24 घंटों में 12,800 रोगी ठीक हुए और कोरोना संक्रमण के 16,800 नए मामले दर्ज किए गए। बता दें कि भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1.75 लाख से अधिक हो चुकी है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.