Move to Jagran APP

Coronavirus: 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला

Big decision of Mumbai Police महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 01:32 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 01:32 PM (IST)
Coronavirus: 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला
Coronavirus: 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला

मुंबई, प्रेट्र। देश में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। यहां आम इंसान ही नहीं बल्कि जनता की सेवा में तैनाव योद्धा भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत 55 साल से अधिक की आयु वाले पुलिसकर्मियों को घर पर रहने का आदेश दिया है, वे ड्यूटी पर नहीं रहेंगे।

loksabha election banner

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने आदेश में कहा है की 55 साल से अधिक उम्र के सभी पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे और इस दौरान वह घर में ही रहेंगे। ये फैसला तब लिया गया जब पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस की वजह से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इन सभी की उम्र 55 साल से अधिक थी।

गौरतलब है की महाराष्ट्र में रविवार को मुंबई पुलिस के एक 52 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण की वजह से  मौत हो गयी थी। मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी थी की वह कई दिनों से वह कोरोना वायरस से लड़ रहा था। 

इस घटना से पहले भी शनिवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल एक कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल का भी निधन हो गया था। ये कांस्टेबल पश्चिमी उपनगर के एक पुलिस स्टेशन में कार्यरत था और दक्षिण मुंबई के वर्ली नाका इलाके का निवासी था। बता दें कि राज्‍य में 15 अधिकारियों सहित कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। जबकि तीन पुलिस अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मियां के स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुटटी दी जा चुकी है। 

देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में ही आ रहे हैं। यहां मुंबई और पुणे में सबसे ज्‍यादा संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8590 तक पहुंच चुकी है। जबकि 369 की मौत हो चुकी है। 

LIVE Coronavirus Maharashtra Mumbai: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 522 नये मामलों की पुष्टि, कुल 

संक्रमित 8590


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.