Move to Jagran APP

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 40805 नए मामले और 44 लोगों की मौत

Mumbai Corona Update महाराष्ट्र में कोरोना के 40805 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 293305 हो गए हैं। इधर मुंबई में कोरोना के 2550 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले 19808 हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 08:04 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 08:32 PM (IST)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 40805 नए मामले और 44 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के 40805 नए मामले और 44 लोगों की मौत । फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 40805 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं। इधर, मुंबई में कोरोना के 2550 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले 19808 हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि सारे स्कूलों में बच्चों का जाना अनिवार्य नहीं किया है। कुछ जिलों में स्कूल खुल रहे हैं कुछ जिलों में बंद हैं। यह अभिभावकों के ऊपर निर्भर करता है कि अगर वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सुरक्षित महसूस करते हैं तो वह स्कूल भेज सकते हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 46393 नए मामले सामने आए, 30795 ठीक हुए और 48 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 2,79,930 हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रोन से संक्रमित कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 416 मामले शनिवार को सामने आए। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 3568 नए मामले सामने आए, 231 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामले 17497 हैं।

loksabha election banner

इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 48270 नए मामले सामने आए और 52 मौतें हुई हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 5008 नए मामले दर्ज किए गए और 12 मौतें हुईं हैं। इस दौरान 12,913 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 14,178 हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 46197 नए मामले दर्ज किए गए और 37 मौतें हुईं। इधर, महाराष्ट्र में 24 जनवरी से स्कूल फिर खुल जाएंगे। महाराष्ट्र की मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने 24 जनवरी से आफलाइन कक्षाओं के लिए पहली से नौवीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। इस बारे में आधिकारिक आदेश एक दो दिन में जारी होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भेजा गया था। महाराष्ट्र में जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.