Move to Jagran APP

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 46723 नए मामले और 32 लोगों की मौत

Coronavirus महाराष्ट्र में कोरोना के 46723 नए मामले सामने आए 28041 ठीक हुए और 32 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामले 240122 हैं। राज्य में ओमिक्रोन के मामले 1367 हैं। इस बीच मुंबई में कोरोना के 16420 नए मामले सामने आए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 08:12 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 08:55 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 46723 नए मामले और 32 लोगों की मौत
COVID-19, मुंबई | आज 16,420 नए मामले सामने आए, 14,649 ठीक हुए और 7 मौतें हुईं।

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 46723 नए मामले सामने आए, 28041 ठीक हुए और 32 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामले 2,40,122 हैं। राज्य में ओमिक्रोन के मामले 1367 हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 16420 नए मामले सामने आए, 14649 ठीक हुए और सात लोगों की मौत हुई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को 98 पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव हुए थे। कोरोना से अब तक 126 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, सक्रिय मामले 741 हैं। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में पहले से मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी आई है। देश में कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्‍ली में देखने को मिल रहा है। इस बीच, महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डाक्टर कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स के अध्यक्ष डा. अविनाश दहीफले ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डाक्टर कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं।

loksabha election banner

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए और इस दौरान गुजरात में 7,476 लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 69,87,938 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 22 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1,41,669 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए, जिसके बाद ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के मामले बढ़कर 1,281 हो गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है। इनमें 4,868 मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है। ओमिक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.