मिलिए इंदौर की बेटी वरालिका श्रीवास्तव से, कोरोना में मां को खोया, पिता वेंटीलेटर पर रहे फिर भी भरी उड़ान

इंदौर की वरालिका श्रीवास्तव ने इसी मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त की है। वह मात्र 18 वर्ष की हैं और हाल ही में उन्हें केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा आयोजित कामर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) परीक्षा में सफलता मिली है। केवल 24 प्रतिभागी ही सफल हो पाए हैं।