Farhat Khan: विवादित पुस्तक की लेखिका फरहत खान घर से फरार, मोबाइल भी बंद; तलाश में छापेमारी
farhat khan Controversial Book ला कालेज में विवादित पुस्तक सामने आने के बाद भंवरकुआं पुलिस ने शनिवार दोपहर डा. फरहत खान (लेखिका) इमामूल रहमान (प्रिंसिपल) डा. मिर्जा मोजिज (प्राध्यापक) और अमर ला पब्लिकेशन के प्रकाशक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इंदौर, जागरण डेस्क। Farhat Khan: इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज की प्रो. डॉ फरहत खान की कथित विवादित किताब सामूहिक हिंसा एवं दाण्डिक न्याय पद्धति (Collective Violence and Criminal Justice System) को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है।
फरहत खान द्वारा लिखी गई किताब को लेकर कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज की थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस लेखिका के घर पहुंची। बता दें कि फरहत खान अपने घर से फरार हो गई है। पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है जिसके कारण कानून व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।
लेखिका फरहत खान घर से गायब
बता दें कि भंवरकुआं पुलिस ने 3 दिसंबर को लेखिका फरहत खान, इमामूल रहमान (प्रिंसिपल), डा. मिर्जा मोजिज (प्राध्यापक) और अमर ला पब्लिकेशन के प्रकाशक के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन सभी के ऊपर धारा 153 ए, 295 ए, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। 5 दिसंबर को कुछ लोगों की तलाशी की गई जिसके बाद पता चला की लेखिका अपने घर से गायब है। पुलिस ने बताया कि फरहत खान के घर पर ताला लटका हुआ है।
Assam News: चराइदेव में पुलिस कांस्टेबल ने सहकर्मी को सर्विस राइफल से मारी गोली, गिरफ्तार
फरहत खान की किताब में क्या है लिखा?
छात्रों ने फरहत खान द्वारा लिखी किताब को लेकर शिकायत किया है। शिकायत में कहा गया है कि किताब में ऐसे कई कंटेट है जो साम्प्रदायिक गुटों में आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।
शिकायतकर्ता लकी आदिवाल ने कहा कि ये किताब राष्ट्र की संप्रभुता,अखंडता को बिगाड़ने और छात्रों में राष्ट्र के प्रति नफरत फैलाने का काम कर रहा है। भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, लकी का आरोप है कि किताब में धार्मिक उन्माद फैलाने के इरादे से झूठा, सारहीन बगैर साक्ष्य के हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की गई है। लेखक का मुख्य उद्देशय मुस्लिम छात्रों में हिंदू धर्म के विरुद्ध नफरत फैलाना है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने भी की टिप्पणी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भी लेखिका फरहत खान की विवादित किताब को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी की इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में विवादास्पद किताब मामले में लेखिका डॉ. फरहत खान और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है। नरोत्तम मिश्रा, डॉ. फरहत खान की डॉक्टरेट की डिग्री की वापसी के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।