Move to Jagran APP

ऐन मौके पर टूटी शादी, दूल्‍हे की शक्‍ल देखकर दुल्‍हन ने फेंक दी जयमाला; बोली- फ‍िल्‍टर वाली फोटो भेजी

नए जमाने में बिना लड़का-लड़की की बिना मुलाकात कराए तय की गई शादी जयमाला के समय ऐन मौके पर तब टूट गई जब जोड़े में सजी दुल्‍हन ने दूल्‍हे का असल चेहरा देखा तो हाथ से जयमाला फेंक दी। दरअसल दूल्हे की शक्ल पसंद नहीं आने पर दुल्हन शादी से मुकर गई। युवती ब्‍याह रचाने के लिए परिवार संग आगरा से ग्वालियर के उटीला गांव आई थी।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Sat, 20 Apr 2024 10:03 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 10:03 AM (IST)
जोड़े में सजी दुल्‍हन ने दूल्‍हे का असल चेहरा देखा तो हाथ से जयमाला फेंक दी। (सांकेतिक तस्‍वीर)

जेएनएन, ग्वालियर। नए जमाने में बिना लड़का-लड़की की बिना मुलाकात कराए तय की गई शादी जयमाला के समय ऐन मौके पर तब टूट गई, जब जोड़े में सजी दुल्‍हन ने दूल्‍हे का असल चेहरा देखा तो हाथ से जयमाला फेंक दी।

loksabha election banner

दरअसल, दूल्हे की शक्ल पसंद नहीं आने पर दुल्हन शादी से मुकर गई। युवती ब्‍याह रचाने के लिए परिवार संग आगरा से ग्वालियर के उटीला गांव आई थी। जहां जयमाला से पहले तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे ही जयमाला के लिए दुल्हन आई तो उसने दूल्हे को देखा और शक्ल देखते ही बोली- फोटो में शक्ल कुछ और थी, हकीकत में कुछ और है, इसलिए वह शादी नहीं करेगी। अगर जबरदस्ती की तो यहीं जहर खा लेगी। इसके बाद घराती और बराती बुरी तरह से घबरा गए। 

थाने में लड़की बोली- मोबाइल पर फिल्‍टर लगा फोटो भेजा था

शादी से इनकार का यह मामला थाने तक पहुंच गया। इसके बाद थाने में दुल्हन से महिला पुलिस अधिकारी ने बात की। इस दौरान उसने बताया कि जो फोटो उसे उसके पिता ने मोबाइल में दिखाया था, वह फिल्टर लगाकर भेजा गया था। इसके बाद लड़की वाले वापस आगरा लौट गए। वहीं, वर पक्ष ने उपहार आदि सामान वापस कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, आगरा स्थित अछनेरा की ममता पुत्री अचल सिंह का विवाह ग्वालियर के उटीला गांव के रामेश्वर चौहान के बेटे अनिल चौहान से तय हुआ था। 

शादी से पहले युवती के पिता समेत घर के कुछ सदस्‍यों व अन्य रिश्‍तेदारों ने ही युवक से मुलाकात की थी। युवती को मोबाइल में फोटो दिखाकर ही शादी तय कर दी गई। इसके बाद गुरुवार को वधू पक्ष विवाह के लिए उटीला आया था। 

शादी के कार्यक्रम धूमधाम से चल रहे थे। अनिल घोड़ी चढ़ गया। नाचते-गाते सभी बराती विवाहस्थल पहुंचे। इसके बाद दरवाजे पर दूल्हे का तिलक हुआ और कुछ ही देर में दुल्हन सहेलियों और बहनों के साथ स्टेज पर जयमाला के लिए पहुंची। जयमाला डालने से पहले दुल्हन ने अनिल की शक्ल देखी और इसके बाद बिफर गई। 

'एक बार मुलाकात करा देते तो...'

युवती से थाने में बात की गई तो वह बोली कि उसके पिता ने फोटो दिखाया था। हकीकत में दूल्हा सामने आया तो शक्ल अलग थी। अगर एक बार परिवार वाले मुलाकात करा देते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।

आगरा की युवती शादी के लिए उटीला आई थी। जयमाला पर वह शादी से मुकर गई। युवती शादी के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए शादी संपन्न नहीं हो सकी। - शिवम राजावत, थाना प्रभारी, उटीला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.