Move to Jagran APP

Chhatarpur: सड़क हादसे में घायल हुए डिप्टी कलेक्टर संदीप खेमरिया, बागेश्वर धाम से लौटते वक्त पलटी स्कॉर्पियो

Chhatarpur Road Accident नौगांव थाना क्षेत्र में चौबारा ओवरब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarPublished: Wed, 04 Jan 2023 01:17 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jan 2023 01:17 PM (IST)
Chhatarpur deputy collector Sandeep Khemaria road accident

छतरपुर, ऑनलाइन डेस्क। Chhatarpur Deputy Collector Accident: ग्वालियर से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में दर्शन के लिए गए डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया (Dr Sandeep Khemariya) की स्कॉर्पियो सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलट गई। हादसे में डिप्टी कलेक्टर, उनकी पत्नी, दो वर्ष की बेटी, गनमैन, रीडर और चालक घायल हो गए हैं। दुर्घटना मंगलवार देर रात नौगांव थाना क्षेत्र में चौबारा ओवरब्रिज के पास हुई। हादसे में डिप्टी कलेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है।

loksabha election banner

ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई स्कॉर्पियो

ग्वालियर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया पुत्र ओमप्रकाश खेमरिया नए वर्ष पर नई स्कॉर्पियो से पत्नी शैलू खेमरिया, दो साल की बेटी, गनमैन प्रमोद शर्मा, रीडर जय सिंह, चालक श्रीनाथ मिश्रा के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए गए थे। देर शाम डिप्टी कलेक्टर दर्शन कर वापस ग्वालियर लौट रहे थे। झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे पर पर चौबारा ओवरब्रिज के पास ट्रक को चालक श्रीनाथ मिश्रा ने ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान स्कॉर्पियो ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।

तेज थी रफ्तार

हादसे के वक्त स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पडे। लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे डिप्टी कलेक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और बाकी के लोगों को बाहर निकाला। नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी को नौगांव अस्पताल के लिए भिजवाया।

डिप्टी कलेक्टर के सिर और शरीर में चोट

नौगांव अस्पताल में सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। डिप्टी कलेक्टर खेमरिया के सिर और शरीर के बाकी हिस्से में गंभीर चोट है। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। पत्नी और बेटी को सबसे कम चोट लगी है। गनीमत रही कि हादसे में सभी सकुशल हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:

UP: एनकाउंटर में मारे गए ब‍िकरु कांड के मुख्‍य आरोप‍ित अमर की पत्‍नी खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से म‍िली जमानत

Kanjhawala Death Case: कार के आगे के बाएं पहिए में फंसी थी पीड़िता, FSL रिपोर्ट में खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.