घर में ही शंभू की हत्या कर किए शव के 10 से ज्यादा टुकड़े, पड़ोसियों को नहीं लगी भनक, पुलिस को भी नहीं मिला सुराग

Umaria Crime News मृतक शंभू का पुत्र लवकुश झरिया ने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। मृत शंभू की पत्नी और दो पुत्री हैं। वारदात के दौरान शंभू की पत्नी अपनी दोनों बच्चियों के साथ अपने मायके गई हुई थी।