Move to Jagran APP

Madhya Pradesh: विधानसभा चुनाव से पहले नया विमान खरीदेगी शिवराज सरकार

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार अब नया विमान खरीदेगी। अमेरिका की टैक्सट्रान कंपनी की निविदा को स्वीकृति दी गई है। दो इंजन और आठ सीटों वाला विमान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आ जाएगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 29 Jul 2022 07:45 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:45 PM (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नया विमान खरीदेगी शिवराज सरकार। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 2021 में ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए राजकीय विमान की मरम्मत की गुंजाइश नहीं होने पर शिवराज सरकार (Shivraj Government) अब नया विमान खरीदेगी। अमेरिका की टैक्सट्रान कंपनी की निविदा को स्वीकृति दी गई है। दो इंजन और आठ सीटों वाला विमान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आ जाएगा। राज्य के विमानन विभाग ने विमान खरीदी की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है।

loksabha election banner

आठ सीटों के विमान के लिए खर्च होंगे करीब 180 करोड़ रुपये

वहीं, दुर्घटनाग्रस्त विमान को नीलाम करने के लिए निविदा आमंत्रित करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सूत्रों ने बताया कि साइटेशन एक्सेल जनरेशन टू श्रेणी का यह विमान एक बार ईंधन भरने पर देश के किसी भी स्थान पर पहुंच सकेगा। इसकी गति 817 किमी प्रति घंटा है। यह प्रदेश की सभी बड़ी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा। टैक्स सहित इसकी कीमत 180 करोड़ रुपये के आसपास पड़ेगी। इसका बीमा भी कराया जाएगा। फिलहाल, मुख्यमंत्री किराये के विमान में सफर करते हैं।

ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था राजकीय विमान

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर (Gwalior) में दुर्घटनाग्रस्त हुए राजकीय विमान बी 2-100 का बीमा नहीं था। कोरोना काल में यह गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा है। रात में उतरते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जांच में दुर्घटना के लिए पायलट कैप्टन माजिद अख्तर की लापरवाही सामने आई थी। उनका लाइसेंस निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच की जा रही है।

भिंड जिले में स्थित चौधरी का पुरा गांव में 25 सितंबर, 2019 को भी मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसा खेत में हुआ था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। मिग-21 लड़ाकू विमान की सबसे उन्नत तकनीक बायसन विमान है, जो ब ग्वालियर एयरबेस पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के फौरन बाद आग लगने की सूचना ग्वालियर फायर बिग्रेड को दी गई थी, लेकिन बाद में गाडि़यों को लौटा दिया गया। इससे साफ है कि विमान में हादसे के दौरान बड़ी आग भी लगी होगी। मिग-21 उड़ता ताबूत के नाम से बदनाम भी है।

25 सितंबर, 2019 को महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद 30 मिनट बाद मिग-21 चौधरी का पुरा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद वायुसेना की ओर से कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश जारी हुए थे। हादसे में बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल रहे ग्रुप कैप्टन यशपाल सिंह नेगी व स्क्वाड्रन लीडर शिवानंद घायल हो गए थे। दोनों को हेलिकाप्टर से एयर लिफ्ट कर मुरार में सेना के अस्पताल में भेजवाया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.