Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जैश के आतंकी ने कल पाकिस्तान की पोल खोल दी', धार से पीएम मोदी का PAK पर वार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में कई योजनाओं का लोकार्पण किया। धार में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अब पाकिस्तान की परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। यह नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के धार में जनता को संबोधित करते पीएम मोदी। फोटो- PTI

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में है। एमपी में कई योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने धार की जनता को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने धार में हुंकार भरते हुए पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को कड़ी चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, 'पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।'

    पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश देते हुए कहा है-

    अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परणामु धमकियों से डरता नहीं। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।

    धार को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, धार की यह धरती हमेशा से पराक्रम और प्रेरणा की धरती रही है। महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है।

    हैदराबाद लिब्रेशन डे का किया जिक्र

    पीएम मोदी ने कहा, आज 17 सितंबर के दिन ही देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त करवाकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को फिर से प्रस्थापित किया था। हमने इस दिन को हैदराबाद लिब्रेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है।

    स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान

    पीएम मोदी ने कहा विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं- नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान। इन चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। यह कार्यक्रम धार में हो रहा है, लेकिन यह पूरे देश के लिए हो रहा है। यहां से स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का आरंभ हो रहा है। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे। यहां सारे टेस्ट और दवाइयां मुफ्त होंगी। 2 अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर इन कैंप की शुरुआत की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति, अमित शाह, राजनाथ सिंह... पीएम मोदी के जन्मदिन पर किसने क्या कहा?