Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मप्र शूटिंग अकादमी में खिलाड़ी ने गोली मारकर की आत्महत्या, खेल अधिकारी का है बेटा

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 04:37 AM (IST)

    MP Shooting Academy suicide मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में रविवार शाम करीब पांच बजे अशोकनगर निवासी खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यथार्थ के पिता अशोकनगर में जिला खेल अधिकारी हैं। यथार्थ ने किन कारणों से यह कदम उठाया यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    Hero Image
    MP Shooting Academy suicide शूटिंग अकादमी ने बच्चे ने किया सुसाइड। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। MP Shooting Academy suicide भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में रविवार शाम करीब पांच बजे अशोकनगर निवासी खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    रेस्ट में खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली 

    पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव हमीदिया अस्पताल भिजवाकर उसके स्वजन को सूचना दे दी है। रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार यथार्थ रोजाना की तरह शाम को शूटिंग अकादमी आया और थोड़ी देर बाद रेस्ट रूम में जाकर खुद को गोली मार ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

    गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी दौड़े तो वह खून में लथपथ पड़ा था और उसकी गन पास में ही थी। यथार्थ के पिता अशोकनगर में जिला खेल अधिकारी हैं। यथार्थ ने किन कारणों से यह कदम उठाया, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।